भारत और पाकिस्तान के बीच जारी तनाव को देखते हुए चीन ने पाकिस्तान से आने और पाक जाने वाली सभी उड़ानों को रद्द कर दिया है. दरअसल, भारत पाकिस्तान पर कूटनीतिक दबाव बना रहा है. ऐसे में इसे भी उसी का हिस्सा माना जा रहा है. चीन की औपाचारिक मीडिया से मिली जानकारी के अनुसार चीन ने पाकिस्तान की तरफ आने और जाने वाली सभी उड़ानें रद्द् करने के साथ ही पाक के वायुक्षेत्र में उड़ान भरने वाले चीनी अंतरराष्ट्रीय विमानों का रूट भी बदल दिया है.
क्या फर्क पड़ा
दुनियाभर के हजारों यात्री हवाई अड्डों पर फंसे हुए हैं. दरअसल, पाक द्वारा हवाई क्षेत्र बंद किए जाने के कारण उत्तर पूर्वी एशिया और यूरोप के बीच में रूट प्रभावित हुए हैं. रिपोर्ट के अनुसार 22 उड़ाने हर हफ्ते पाकिस्तान से आती और जाती हैं, जिसमें एयर चाइना की दो और पाकिस्तान की अन्य उड़ानें शामिल हैं. बुधवार और गुरुवार को बीजिंग के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे ने पाक से आने और जाने वाली सभी उड़ानें रद्द कर दी थी. वहीं इन्हें शुक्रवार को उड़ान भरनी थी, लेकिन उनका शेड्यूल भी अब तक पता नहीं है. सीएएसी की तरफ से यात्रियों से कहा गया है कि योजना बनाने से पहले फ्लाइट से संबंधित जानकारी हासिल करें.
गौरतलब, है कि पुलवामा हमले के बाद से ही भारत और पाक के बीच तनाव पनपा था. जो अब भी जारी है. वहीं विश्व के देश इस तनाव को कम करने की दोनों देशों को सलाह दे रहे हैं. ये भी पढ़ें: OIC में पाकिस्तान को लगा झटका, भारत ने छीना मुस्लिम मंच!