पाकिस्तान में प्रधानमंत्री इमरान खान को लेकर विरोध हो रहा है। याचिका कर्ता ने पाकिस्तान की उच्च न्यायालय में इमरान खान पर ईमानदार और नेक न होने के आरोप लगाए। इसमें कहा गया है कि इमरान खान ने 2018 में चुनाव के अपने नामांकन पत्रों में पूर्व पार्टनर की एक बेटी के साथ अपने रिश्ते की जानकारी छिपाई गई थी। इस आरोप के चलते पाकिस्तान उच्च न्यायालय ने इस याचिका को लेकर सुनवाई करने जा रही है।
याचिका कर्ता ने कहा कि पाकिस्तानी संविधान में अनुच्छेद 62 और 63 के प्रावधानों का उल्लघंन किया गया है। इसलिए इमरान खान को अयोग्य घोषित किया जाए। बता दें कि पाक संविधान के तहत संसद का सदस्य बनने की र्त होती है कि व्यक्ति सादिक और अमीन यानी ईमानदार और नेक होना चाहिए।
आपको बता दे कि पाकिस्तान में इमरान खान के विरोध की लहर चल पड़ी है। पाक पीएम इमरान खान अक्सर अपनी शादियों के लेकर चर्चा में रहते है। बता दें कि पाक पीएम इमरान खान 2018 आम चुनावों के समय जो नामांकन पत्र में अपनी कथित बेटी टायरियन जेड खान वाइट के बारे में जानकारी नहीं दी थी। याचिका दायर होने के पाकिस्तान की उच्च न्यायालय में इसकी सुनवाई 11 मार्च को होगी।