यूपी। हाल ही में कश्मीर मुद्दे को लेकर कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल ने पाक को झूठे बयान को लेकर फटकार लगाई थी। जिसके चलते पाकिस्तान भड़क गया है। वहां के साइंस एंड टेक्नोलॉजी मंत्री फवाद हुसैन चौधरी ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि ‘वो अपनी राजनीति को लेकर बेहद कंफ्यूज हैं और उन्हें अपने परनाना जवाहरलाल नेहरू से सीखने की जरूरत है। इसे भी पढ़ें: कश्मीर मुद्दे पर रोहित सरदाना ने कांग्रेस समर्थक से कहा हमें आपका ज्ञान नहीं चाहिए
दरअसल राहुल गांधी ने बीते बुधवार की सुबह को ट्वीट के जरिए लिखा कि, पाकिस्तान को कश्मीर मुद्दे में दखल देने का कोई हक नहीं है। इसी को लेकर पाक के मंत्री भड़क गए।
वहीं फवाद चौधरी ने राहुल गांधी के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए लिखा है, ‘आपकी राजनीति की समस्या कन्फ्यूजन है। आपको सच के साथ खड़ा होना चाहिए। आप अपने परनाना से सीखें, जो भारत में धर्मनिरपेक्षता और उदार सोच की पहचान थे। साथ ही फवाद ने अपने ट्वीट में शेर भी लिखा है, ‘ये दाग़ दाग़ उजाला ये शब-गज़ीदा सहर, वो इंतिज़ार था जिस का ये वो सहर तो नहीं।’ इसे भी पढ़ें: पी.चिदंबरम ही नहीं कांग्रेस के भ्रष्ट नेताओं की सूची में शामिल है, ये दिग्गज नेता
Biggest problem of your politics is Confusion, take a stance closer to reality, stand tall like your great great grandfather who is a symbol of Indian Secularism and liberal thinking , “ye daaġh daaġh ujālā ye shab-gazīda sahar
vo intizār thā jis kā ye vo sahar to nahīñ”.. https://t.co/ufP518Ep83— Ch Fawad Hussain (@fawadchaudhry) August 28, 2019
बता दें पाकिस्तान ने संयुक्त राष्ट्र को एक चिट्ठी लिखा कि जिसमें उनके एक बयान का हवाला देते हुए कहा था कि राहुल गांधी ने भी माना है कि ‘कश्मीर में लोग मर रहे हैं।’ पाकिस्तान के इस कदम के बाद राहुल ने बुधवार को कहा कि ‘मैं इस सरकार से कई मुद्दों पर असहमत हूं, लेकिन मैं ये पूरी तरह साफ कर देना चाहता हूं कि कश्मीर भारत का आंतरिक मुद्दा है और इसमें पाकिस्तान या किसी अन्य विदेशी देश की ओर से हस्तक्षेप करने का कोई अधिकार नहीं है।’
इसके साथ ही राहुल ने यह भी कहा कि ‘जम्मू-कश्मीर में हिंसा हुई है, क्योंकि पाकिस्तान वहां लोगों को उकसा रहा और हिंसा फैला रहा है।। पाकिस्तान को दुनिया भर में आतंकवाद का प्रमुख समर्थक माना जाता है।’इसे भी पढ़ें: विधानसभा चुनाव से पहले हुड्डा ने दिया कांग्रेस को झटका, बनाएंगे अपनी नई पार्टी