पूरे देश में इस वक्त खुशी का माहौल है. क्योंकि हमारे विंग कमांडर अभिनंदन अपने वतन लौट रहे हैं. और इस बात की जानकारी गुरुवार को पाक के पीएम इमरान खान ने दी. अभिनंदन का वापस लौटना पूरे देश की एक बहुत बड़ी जीत है. इस पर सिर्फ भारत से ही नहीं बल्कि पूरे विश्व की मीडिया अपने-अपने तरीके से प्रतिक्रियाएं दे रही है. वर्ल्ड मीडिया में कहा जा रहा है कि भारत के प्रधानमंत्री ने अपने देश में हुए हमले पर तुरंत फैसला लेने वाले के नेता के रूप में खुद को पेश किया है. बता दें, 14 फरवरी को सीआरपीएफ के काफिले पर आतंकी हमला हुआ था. जिसके बाद 26 फरवरी को भारत की वायुसेना ने पाक सीमा में सुबह 3.30 बजे घुसकर आतंकियों के कैंपों पर बम गिराए थे. चलिए बताते हैं आपको पूरे विश्व की प्रतिक्रियाएं…
पाकिस्तान
पाक की डॉन मीडिया का कहना है कि ये खेल मोदी ने सोच-समझकर रचा है. क्योंकि मोदी को लगता है कि पूरी दुनिया में अब उनका असर हो रहा है. और इसलिए वो अब किसी भी तरह का खतरा लेने से घबरा नहीं रहे. जबकि पाक चाहता है कि वो इस मसले को बातचीत के जरिए सुलझाए.
अमेरिका
अमेरिका की न्यूयॉर्क टाइम्स मीडिया का कहना है कि कुछ सालों से दोनों देशों के बीच की प्रकियाएं बहुत थकी हुई सी हो गई हैं. क्योंकि पाक आतंकियों के खिलाफ कोई एक्शन नहीं लेता और इससे भारत को लगता है कि अब पाक से बातचीत करने का कोई फायदा नहीं है. और बहुत सारे लोगों को लगता है पाक इस वक्त कंगाल है. और वो जंग लड़ने की हिम्मत नहीं रखता. इसलिए अब बड़े-बड़े देश यहां तक की पाक का खास दोस्त चीन भी पाक पर आतंक के खिलाफ कार्रवाई करने का दबाव बना रहा है. और पीएम मोदी ने खुद को देश के नागरिकों की सुरक्षा पर कड़े फैसले लेने वाले नेता के रूप में भी साबित किया है.
ब्रिटेन
ब्रिटेन की द गार्जियन मीडिया कहा कहना है कि पाक की तरफ से जो संसद में भारतीय पायलट अभिनंदन को रिहा करने का ऐलान किया गया वो वाकई हैरान करने वाला है. साथ ही मीडिया ने ये भी कहा कि अब अगर पाक आतंकी ठिकानों पर कार्रवाई करने की पुष्टि नहीं कर देता तब तक हो सकता है कि भारत की तरफ से आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहे. क्योंकि आतंक ही सबसे बड़ा मुद्दा है जिसके कारण दो देश अब युद्ध के दरवाजे पर खड़े हैं.
आपको बता दें, वर्ल्ड मीडिया जो भी कह रही है. उसका कहीं ना कहीं ये मानना है कि पाक सच में आतंकियों के साथ खड़ा है. इसी कारण भारत द्वारा कार्रवाई की जा रही है. और पीएम मोदी इमरान खान से बातचीत करने के लिए तैयार नहीं है. ये भी पढ़ेंः- मसूद अजहर को हार्ट अटैक ! पाकिस्तान के विदेश मंत्री ने बताई बड़ी बातें