भगोड़े नीरव मोदी को लंदन में खुलेआम घूमते हुए देखा गया है। जहां उसे यूके डेली टेलीग्राफ के पत्रकारों ने घेर लिया और उससे कई प्रश्न पूछे गए। लेकिन नीरव मोदी ने पत्रकारों को कोई भी जवाब नहीं दिया। जिसके बाद कांग्रेस कोई भी मौका गवाएं बगैर मोदी सरकार को घेर लिया जमकर मोदी सरकार को कोसा। फिर क्या था दोनो पार्टियों के नेताओं में ट्विटर युद्ध शुरु करते हुए एक दूसरे पर आरोप लगाते हुए शुरु हो गए।
उधर बीजेपी ने पलटवार करते हुए कांग्रेस को कहा, ‘उल्टा चोर कोतवाल को डांटे’। बीजेपी ने ट्वीट कर कांग्रेस को बताया कि नीरव मोदी को UPA सरकार में ही लोन दिया गया था। ये घोटाला UPA सरकार के कार्यकाल में हुआ।
Nirav Modi’s fraud to cheat the banks started in 2011 when UPA government was in power. It was detected and exposed during the Modi govt.
— BJP (@BJP4India) March 9, 2019
The offender was declared a fugitive, assets seized, illegal house blown up, businesses closed. Criminal cases filed, tax evasion, PMLA & Criminal fraud actions being pursued by our agencies.
— BJP (@BJP4India) March 9, 2019
Many of these who cheated India during the UPA govt have been brought back and are in custody. Others will follow. They are living the life of fugitives and refugees.
None who cheats India can get away under the Modi government.
— BJP (@BJP4India) March 9, 2019
तो वही विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने शनिवार सुबह एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। पुलवामा आतंकी हमला और उसके बाद भारतीय वायुसेना द्वारा पाकिस्तान और गुलाम कश्मीर में की गई सर्जिकल स्ट्राइक-2को लेकर पाकिस्तान लगातार झूठ को लेकर बोल रहा है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया कि पाकिस्तान के इसी झूठ से पर्दा उठाने के लिए ये प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई गई थी।
इसी दौरान किसी पत्रकार ने आर्थिक भगोड़े नीरव मोदी को लेकर उनसे सवाल पूछा। रवीश कुमार ने बताया कि नीरव मोदी के प्रत्यर्पण को लेकर ब्रिटेन से बात की गई है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि “नीरव मोदी के प्रत्यर्पण को लेकर सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं। रवीश ने बताया कि उन्हें बता है कि नीरव मोदी इस वक्त ब्रिटेन में है और हमने नीरव के प्रत्यर्पण को लेकर ब्रिटेन से बात भी की है”।
आपको बता दें कि नीरव मोदी के प्रत्यर्पण के लिए भारत सरकार ने अनुरोध किया है और उसके खिलाफ इंटरपोल का रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया हुआ है। नीरव मोदी ऑक्सफोर्ड स्ट्रीट के लग्जरी फ्लैट में रह रहा है और उसने सोहो में हीरे का नया कारोबार भी शुरू कर लिया है। डेली टेलीग्राफ ने ये भी दावा किया है कि उसने नीरव मोदी के 62 करोड़ रुपये के आलीशान लग्जरी स्काईस्क्रैपर घर को ढूंढ़ लिया है जिसमें वह इन दिनों रह रहा है। इस घर का मासिक किराया 13 लाख के करीब है। नीरव मोदी यहां बेहद आराम की जिंदगी जी रहा है। अब देखना ये है कि भारत सरकार कब तक भारत लगा पती है।