जम्मू कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमले की जिम्मेदारी जैश-ए-मोहम्मद ने ली। जिसके बाद पाकिस्तान पर जैश के सरगना मसूद अजहर पर कार्रवाई करने का अंतराष्ट्रीय दबाव बना। लेकिन पाकिस्तान अभी भी पुलवामा हमले के गुनहगार मसूद अजहर को बचाने की कोशिश कर रहा है। तभी तो पाकिस्तान के विदेश मंत्री के बयान में मसूद अजहर के लिए हमदर्दी नजर आई है।
दरअसल पाकिस्तान की तरफ ये इस बात को तो स्वीकार कर लिया गया है कि मसूद अजहर पाकिस्तान में है लेकिन इस दौरान पाकिस्तान आतंकी मसूद अजहर के स्वास्थ्य की चिंता भी करता हुआ नजरा आया। आपको बात दें कि पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने एक टीवी चैनल को इंटरव्यू दिया है इस दौरान कुरैशी ने इस बात को स्वीकारा की मसूद अजहर पाकिस्तान में है लेकिन साथ ही ये भी कहा कि वह काफी बीमार है और इतना बीमार है कि वह अपने घर से बाहर भी नहीं निकल सकता।
इंटरव्यू के दौरान कुरैशी से सवाल किया गया था कि क्या पाकिस्तान मसूद अजहर को गिरफ्तार करेगा। इसस दौरान जवाब देते हुए कुरैशी ने कहा कि अगर भारत के पास सबूत है तो साझा करे, ताकि हम पाकिस्तानी लोगों और न्यायलय को संतुष्ट कर सके।
गौरतलब है कि पुलवामा हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान पर एक-एक कर के कई एक्शन लिए। जिसके बाद पाकिस्तान की और से शांति के मौके की मांग की गई। जिसके चलते भारत ने पाकिस्तान को एक डॉजियर सौंपा था। जिसमें हमले के पीछे जैश-ए-मोहम्मद का ही हाथ है, के पुथ्ता सबूत थे।