न्यूजीलैंड उस वक्त थम सा गया जब क्राइस्टचर्च शहर में स्थि दो मस्जिदों में बंदूकधारियों अंधाधुंध गोलियां बरसाई. इस हमले में 30 लोगों के मारे जाने की खबर सामने आ रही है. हालांकि, मृतकों की संख्या को लेकर अब तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है. हमलावरों ने घटना को उस वक्त अंजाम दिया जब लोग नमाज अदा कर रहे थे. हमलावर शहर में अब भी सक्रिय हैं, जिसके चलते स्थानीय प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वो घरों के अंदर ही रहे.
फेसबुक पर था लाइव
न्यूजीलैंड पुलिस अधिकारी माइक बुश ने इस घटना पर कहा ‘एक महिला और तीन पुरूषों को हिरासत में लिया गया है. हम अभी भी इसके आसपास की परिस्थितियों को देख रहे हैं. ये नहीं सोचना चाहिए कि खतरा टल गया है.’ मस्जिद के बाहर मौजूद वाहनों पर विस्फोटक भी लगे थे. इस पर पुलिस का कहना है कि उन्हें डिफ्यूज कर दिया गया है. वहीं हमले के समय हमलावर फेसबुक पर लाइव था. न्यूजीलैंड के पीएम जेसिंडा ने घटना पर एक बयान जारी किया, जिसमें उन्होंने कहा ‘ये न्यूजीलैंड के एक काले दिनों में से एक है. ये एक कायरतापूर्ण हरकत है. पुलिस ने एक शख्स को गिरफ्तार किया है, लेकिन मुझे उसके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है.’
बांग्लादेश क्रिकेट टीम थी वहीं मौजूद
जिस वक्त हमलावर ने मस्जिद में गोलियां बरसानी शुरू की उस वक्त वहां बांग्लादेश की क्रिकेट टीम भी वहां मौजूद थी. हमले की जानकारी मिलते ही सभी खिलाड़ियों को मस्जिद से सकुशल बाहर निकाला गया. सभी को पास के पार्क के साथ वाले रास्ते से वापस ओवल मैदान की तरफ लाया गया. इसके बाद पत्रकार मोहम्मद इस्लाम ने ट्वीट किया. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा ‘बांग्लादेश की टीम हेगले पार्क के पास एक मस्जिद से बाहर निकल गई जहां सक्रिय बंदूकधारी मौजूद थे. वो हेगले पार्क से ओवल की तरफ बाहर निकले.’ ये भी पढ़ें: अस्पताल से छुट्टी मिलते ही रावण गायब..हुंकार रैली में शामिल होने की खबर
Mike Bush, New Zealand Police on shooting at a mosque in Christchurch: Four people in custody; one woman, three men. We are still looking at the circumstances around it. Let’s not presume that the danger is gone. pic.twitter.com/7WMQMgH1r1
— ANI (@ANI) March 15, 2019