फ्रांस सरकार जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर को लेकर एक बड़ा फैसला लिया है। फ्रांस सरकार आतंकी मसूद अजहर की अपने में मौजूद सभी संपत्तियों को जब्त करने का निर्णय लिया है। फ्रांस सरकार का कहना है कि आतंकी मसूद अजहर को यूरोपियन यूनियन की संदिग्ध आतंकवादियों वाली सूची में उसे शामिल करने के लिए बात करेगा।
आपको बता दें कि बुधवार को आतंकी मसूद अजहर को वैश्विक स्तर पर आतंकी घोषित करने के मामले पर विस्तारवादी सोच रखने वाला चीन ने अपनी वोटो का इस्तेमाल करके आतंकी मसूद अजहर को बचा लिया था। वही संयुक्त राष्ट्र की बैठक में सभी देश एक साथ खड़े थे और चीन ने ओछी हरकत करते हुए सबके खिलाफ खड़ा हो गया।
संयुक्त राष्ट्र की बैठक में फ्रांस ने आतंकी गुट जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर पर वित्तीय प्रतिबंध लगाने का निर्णय लिया है। साथ ही फ्रांस ने इस बात पर जोर दिया कि वो आतंकवाद के खिलाफ इस लड़ाई में भारत के साथ हमेशा खड़ा है।
आपको बता दें कि फ्रांस के यूरोप एंव विदेश मामलों के मंत्रालय और फ्रांस के आर्थिक एंव वित्त मंत्रालय और आंतरिक मामलों के मंत्रालय के संयुकंत बयान में ये कहा गया है 14 फरवरी 2019 को पुलवामा में आत्मघाती आतंकी हमले में भारत के 40 से ज्यादा जवान शहीद हुए जिसकी जिम्मेदारी आतंकी सगंठन जैश-ए-मोहम्मद ने ली थी। और जिसे 2001 से ही संयुक्त राष्ट्र आतंकी संगठन घोषित करने का प्रयास कर रहा है। इसमें कहा गया है, ‘फ्रांस आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में हमेशा से भारत के साथ रहा है और हमेशा रहेगा।’