जिस वक्त हमारे देश के विंग कमांडर अभिनंदन को पाकिस्तान ने अपनी हिरासत में लिया था. उसी समय पाक के सुरक्षा अधिकारी भी एक गहरी साजिश रचने की तैयारी कर रहे थे. और वो भी पश्तून नेताओं के साथ. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बैठक में मौजूद नेता कबाइलियों की सेना बनाने की बात कर रहे थे.
और इसी तरह की बैठक अक्टूबर 1947 के वक्त हुई थी. जब पाक ने कश्मीर को हासिल करने के लिए कबाइली सेना का इस्तेमाल किया था. और तब इन लोगों ने कश्मीर में घुसकर खूब तबाही मचाई थी. उस वक्त यहां के राजा महाराजा हरि सिंह थे. और जब इन्होंने भारत विलय दस्तावेज पर अपनी हामी भरते हुए दस्तखत किए. उसके बाद भारत ने ही अपनी सेना को कश्मीर में भेजकर कबाइली से बचाया था. ये भी पढ़ेंः- कांग्रेस नेता ने पीएम मोदी को दी शूट करने की धमकी, हुआ बवाल
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक जब भारत ने बालाकोट में एयरस्ट्राइक की तो उसके बाद 27 फरवरी को पाक ने भारत से बदला लेने के लिए अपने विमानों को भारत की सीमा में भेजा. और उस टक्कर के बाद पाक की सेना ने कबाइलियों से लिए हथियारों को उन्हें वापस कर दिया.
पर सबसे बड़ा सवाल यहां ये उठता है कि अगर पाक इस तरह की साजिश रचने की कोशिश कर रहा है. तो वो फिर से वही गलती करने जा रहा है जो उसने 14 फरवरी को पुलवामा में की. और पाक को अपनी इन हरकतों का खामियाजा भी बहुत बुरा भुगतना पड़ सकता है. ये भी पढ़ेंः- पाकिस्तान ने फिर कर दी नापाक हरकत, बॉर्डर पर तीन बार की भारी गोलाबारी