यूपी। भारत के द्वारा जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद से बौखलाया हाफिज सईद अब भारत में बड़े आतंकी हमले की फिराक में बैठा है। रिपोर्ट के मुताबिक, हाफिज के आतंकी संगठन लश्कर ए तैयबा की नजर पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी पर है। साथ ही लश्कर भारत में बड़े आतंकी हमले की साजिश कर रहा है इसके साथ ही वो वाराणसी में अपना बेस बनाने की कोशिश में लगा है। इसे भी पढ़ें :ये पाकिस्तानी सांसद चला था पीएम मोदी पर हमला बोलने, उल्टा खुद की ही फजीहत करवा ली
मीडिया से मिली जानकारी के अनुसार, ऐसा बताया जा रहा है कि लश्कर के आतंकियों ने पिछले कुछ महीनो में कई बार वाराणसी का दौरा किया था। जिसमें उमर मदनी नाम के एक आतंकी ने नेपाली मूल के दूसरे आतंकी के साथ मई के महीने में 3 दिन वाराणसी में रुक कर लश्कर के नेटवर्क को मजबूत करने की प्लानिंग की है, जिससे बड़े आतंकी हमले को अंजाम दिया जा सके। उमर मदनी लश्कर का रिक्रूटर है और वो लश्कर ग्रुप में युवाओं को जोड़ने में लगा था जिसकी तैयारी पिछले कई महीनों से चल रही थी।
बता दें कि उमर मदनी 7 मई से लेकर 11 मई तक बनारस के एक मुसाफिर खाना में रुका था और उसने वहां कई लोगो से मुलाक़ात की थी। वाराणशी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का चुनावी क्षेत्र है ऐसे में इस इनपुट को नज़रंदाज़ नहीं किया जा सकता है। इसे भी पढ़ें : मोदी-ट्रंप की मुलाकात के बाद पाकिस्तान का टूटा कश्मीर सपना, देखें वीडियो