पाकिस्तान से एक बड़ी खबर सामने आई है. पाक पीएम ने कहा कि हम आपके पायलट को कल छोड़ देंगे. ये बात इमरान खान ने कही है. इमरान ने ये बात संसद के साझा सत्र में कही है. आपको बता दें, बुधवार को पाक ने विंग कमांडर अभिनंदन को अपनी गिरफ्त में ले लिया था. जिसके बाद भारत की तरफ से पाक को पायलट को छोड़ने के लिए कड़ी चेतावनी दी गई थी.
आपको बता दें, इमरान खान ने इस बयान के साथ ये भी कहा कि, पायलट को छोड़े जाना हमारी कोई कमजोरी नहीं है. हम सिर्फ ऐसा इसलिए कर रहे हैं क्योंकि दोनों देशों के बीच जो टेंशन है वो खत्म हो. क्योंकि दोनों देशों के बीच कश्मीर को लेकर लड़ाई है. इमरान खान ने संसद में ये भी कहा कि अब हम शांति चाहते है ना कि कोई जंग.
इमरान खान के इस बयान के बाद भारत को एक बड़ी कामयाबी हासिल हुई है. और पूरे देश में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है. ये भी पढ़ेंः- पाकिस्तान के 5 बड़े झूठ, भारतीय सेना के शौर्य पर पर्दा डालने की कोशिश