भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के बालाकोट में मिग-2000 फाइटर प्लेन से जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी ट्रेनिंग कैंप को निशाना बनाया, जिसमें 200 से 300 आतंकी ढेर हो गए. वहीं इसके बाद अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं देखने को मिली. जहां द गार्डियन ने कहा कि अगर पाकिस्तान ने जंग छेड़ दी तो उसे ये आर्थिक रूप से बहुत महंगी पड़ेगी, तो वहीं द न्यूयॉर्क टाइम्स ने लिखा कि अगर दोनों देशों ने संयम नहीं बरता तो हालात और बिगड़ेंगे. वहीं वॉशिगंटन पोस्ट ने लिखा कि भारत के बयान को मानों तो मौजूदा संघर्ष जंग में नहीं बदलेगा.
पाकिस्तान चाहकर भी नहीं कर सकता कुछ
भारतीय वायुसेना द्वारा की गई एयरस्ट्राइक के बाद अब पाकिस्तान चाहकर भी जवाबी कार्रवाई नहीं कर सकता. दरअसल, गल्फ न्यूज ने लिखा कि पाकिस्तान सेना ने भी पहले ही मान लिया था कि भारतीय विमान उसके क्षेत्र में आकर 4 बम गिराए गए हैं. हालांकि, बाद में पाकिस्तान ने भारत की कार्रवाई को ज्यादा तवज्जो नहीं दी. वहीं पाकिस्तान चाहकर भी जवाबी कार्रवाई नहीं कर पाएगा क्योंकि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत की स्थिति मजबूत है. भारत ने इस हमले से विश्व को बता दिया है कि अगर उसके सैनिकों पर नृशंस हमला होता है तो वो चुप नहीं बैठेगा.
गौरतलब, है कि पुलवामा में हुए आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 40 से ज्यादा जवान शहीद हो गए थे. इसके बाद भारतीय वायुसेना ने पीओके में बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. ये भी पढ़ें: विश्व की डर्टी लिस्ट में शामिल हुआ पाक, जानें क्या होगा इसका असर