पुलवामा हमले के बाद से ही पाक और भारत के रिश्तों में खटास पड़ गई है. इसके बावजूद पाक अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. और लगातार सीजफायर का उल्लघंन कर रहा है. हालांकि भारत भी पाक के हर हमले का मुंहतोड़ जवाब दे रहा है. तभी तो भारत की सेना से डरकर पाकिस्तान ने पीओके से अपने 4 आतंकी कैंपों को हटवा दिया है. पाक ने ये इसलिए किया क्योंकि भारतीय सेना इन कैंपों को अपना निशाना बना रहा है.
अब अगर बात खुफिया इनपुट्स की करें तो PoK में 16 मार्च को बैठक हुई थी. जिसमें पाक की खुफिया एजेंसी ISI और लश्कर-ए-तैयबा के आंतकी शामिल हुए थे. बैठक निकियाल में हुई थी जो कि राजौरी क्षेत्र के पास है. और माना जा रहा है कि इसी बैठक में आतंकी कैंपों को बंद करने का फैसला लिया गया. क्योंकि भारत आतंकियों का जवाब भारी गोलीबारी से दे रहा है. जिससे आतंकियों को डर है कि कहीं इन कैंपों को भी सेना अपना निशाना न बना ले.
आपको ये भी बता दें, कि जिन कैंपों को पाक ने बंद किया है वो कोटली और निकियाल सेक्ट में हैं. जो कि सुंदरबनी और राजौरी के क्षेत्र हैं. इन कैंपों का संचालन आतंकी अशफाक करता था. और आंतकियों के बाकी दो कैंप पाला और बाघा क्षेत्र में हैं. जो जैश संगठन संजालित करता है. ये भी पढ़ेंः- अमेरिका की चीन को लताड़, कहा- आतंकी मसूद अजहर की न बने ढाल