बालाकोट एयरस्ट्राइक के कारण अब दुश्मन देश पाकिस्तान पूरी तरह पस्त हो चुका है। क्योंकि भारत की इस एक चाल से पाक को करीबन 10 अरब डॉलर का नुकसान उठाना पड़ सकता है। और पाकिस्तान ने खुद ये बात स्वीकार की है कि भारत की तरफ से हुई घेराबंदी से उसको खासा नुकसान हुआ है। पर पाक को नुकसान क्या हुआ चलिए बताते हैं आपको..
पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी की तरफ से दावा किया गया है भारत की लॉबिंग से पाक को एफएटीएफ ब्लैक लिस्ट में डाल सकता है। और अगर ये दावा सच होता है तो पाक को सालाना 10 अरब डॉलर का नुकसान उठाना पड़ सकता है।
असल में बीते साल जून में पेरिस के एफएटीएफ ने पाक को निगरानी वाले देशों की सूची में जोड़ा था। पेरिस की तरफ से जारी हुई इस सूची में वो देश शामिल हैं जो मनी लांड्रिंग और आतंकवाद का साथ देते हैं।
आपको याद ही होगा कि पुलवामा हमले के बाद से ही भारत और अन्य देशों ने जैश-ए-मोहम्मद जैसे आतंकी संगठनों पर पाबंदी लगाने के लिए घेराबंदी की हुई है। जिसमें अमेरिका, रूस जैसे कई बड़े देश शामिल हैं। सभी देश मिलकर पाकिस्तान पर आंतकियों के खिलाफ कार्रवाई करने का दबाव बना रहे हैं।