Friday, June 2, 2023

ट्रैफिक लाइट से बंधा दिखा अर्धनग्न दुल्हा, video viral, जानें पूरा मामला

Must read

- Advertisement -

आए दिन सोशल मीडिया पर कुछ ऐसी तस्वीरे वायरल होती ही रहती है, जिनको देखकर सभी लोंगों की हंसी छूट जाती है, लेकिन इन फोटो के पीछे हो सकता है कि कोई उद्देश्य हो. अब ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर जोरो से वायरल हो रहा है, जिसमें एक आधा नग्न दुल्हा ट्रैफिक लाइट से बंधा (Semi-Naked Groom taped with Traffic Lights) बंधा हुआ दिखाई दे रहा है. वीडियो में दुल्हे के शरीर पर केवल मोजे और सैंडल के साथ अपने अंडरवियर मात्र ही दिखाई दे रहा है. बता दें कि ये स्टैग-डू प्रैंक (stag-do prank) का हिस्सा है.

कहां का हैं ये प्रैंक वीडियो

- Advertisement -

Half naked groom

सूत्रों से प्राप्त एक रिपोर्ट के अनुसार, जो ये वीडियो वायरल हुआ है वो इंग्लैंड के एसेक्स (Essex) के बेसिलडन का है और ट्रैफिक लाइट से बंधे हुए शख्स को जैक विल्किंस (Jack Wilkins) के रूप में की गई है. बता दें कि जैक को बेसिलडन में बीहाइव पब के पास ही के एक शॉपिंग सेंटर के बाहर बांध दिया गया था, जिसका वीडियो वायरल हो गया.

आखिर क्या है ये पूरा मामला?

Half naked groom 1

ज्ञात हों कि, ‘बेसिलडन (Basildon) के सॉक्स एंड सैंडल्स बॉय’ पाने के लिए एक याचिका बीते दिन शुरू की गई है, जिससे शहर में हर जगह क्रिसमस लाइटों को क्रियान्वित किया जा सके. इस प्रैंक वीडियो को ट्विटर पर @AaronShinno को द्वारा शेयर किया गया था और इसपर एक अनोखा कैप्शन भी दिया गया था- ‘डू समथिंग स्टैगी.’

लोगों को नजारा देख आई हंसी

Half naked groom 3

जैक विल्किंस (Jack Wilkins) को ट्रैफिक लाइट से बंधे देख आस पास से गुजरने वाले लोगों का काफी हंसी आ रही थी. आस पास के दुकानवालों को भी ये नजारा देख कर काफी मजा आ रही थी. ये वीडियो वायरल होने के बाद रातोंरात स्थानीय सनसनी बना दिया है.

सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

Half naked groom 2

सोशल मीडिया पर ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है, लोग इसको पसंद भी काफी कर रहे हैं और इसका जमकर सपोर्ट भी कर रहे हैं. कुछ लोग जैक विल्किंस (Jack Wilkins) की तारीफों के पुल बांध रहे हैं.

इसे भी पढ़ें-Krishna Shroff ने कराया BOLD फोटोशूट, पैंट की बटन खोलकर दिया killer look

 

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article