दुनिया में आज वर्ष का 2021 का आखिरी दिन है। भारत में चंद घंटों के बाद नया साल 2022 दस्तक देने वाला है। सभी लोग 2021 को अलविदा कहने के साथ नये साल के स्वागत में तैयार हैं। पिछले दो सालों से दुनिया के ज्यादातर देश कोरोना महामारी से जूझ रहे हैं। वर्तमान में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के तेजी से फैलने से महामारी से होने वाले संक्रमितों का आंकड़ा तेजी से बढ़ गया है। ओमिक्राॅन की वजह से भारत, अमेरिका, ब्रिटेन जैसे देशों में नए साल के जश्न को लेकर सरकारें काफी सतर्क हैं। भारत में दिल्ली, यूपी समेत कई राज्यों में नाइट कर्फ्यू लागू कर दिया गया है। अब दूसरे देशों में नए साल ने दस्तक देनी शुरू कर दी है। न्यूजीलैंड के ऑकलैंड में आतिशबाजी करके नए साल का स्वागत शुरू हो गया। भारत से पहले ऑस्ट्रेलिया, जापान और साउथ कोरिया में नए साल की शुरुआत होती है।
नए साल से पहले नैनीताल में उमड़े पर्यटक
चंद घंटों में भारत में नये साल 2022 की शुरुआत होने जा रही है। नए साल से पहले नैनीताल में पर्यटकों की काफी भीड़ उमड़ रही है। इस दौरान कई लोग बिना मास्क लगाए हुए दिखाई दिए. ज्यादातर पर्यटक कोविड-19 के प्रोटोकॉल्स का पालन नहीं करते हुए दिखाई दे रहे थे।
यह भी पढ़ेंः-दुनिया की सबसे ऊंची चिसुमले-डेमचोक सड़क देगी सामरिक मजबूती, रक्षामंत्री ने किया शुभारंभ