आतंकियों पर कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान सरकार ने एक बड़ा एक्शन लिया है. जिसमें पाक ने मुंबई हमले का मास्टरमाइंड हाफिज सईद को जुमे की तकरीर देने पर रोक लगा दी है. हाफिज हर सप्ताह पाक के लाहौर में मौजूद जमात-उद-दावा के मुख्यालय पर जुमे की तकरीर देने जाता था. लेकिन अब उसे पूरी तरह रोक दिया गया है.
बता दें, पाक अधिकारियों ने फलाह-ए-इंसानियत को सील करते हुए वहां से 120 संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया है. ऐसी खबरें पाक मीडिया की तरफ से आ रही हैं. और ये भी कहा जा रहा कि पाक ने ये कार्रवाई अतंरराष्ट्रीय दबाव में आकर की है. क्योंकि पुलवामा हमले के बाद से ही भारत और अन्य देशों ने पाक को आंतकियों के खिलाफ कार्रवाई करने के सख्त आदेश दिए थे.
पंजाब के एक सीनियर अधिकारी ने बताया कि अब हाफिज सईद को जामिया मस्जिद कादसिया में भी बैन कर दिया गया. और अब वो मस्जिद परिसर में जा नहीं पाएंगे. अधिकारी ने कहा कि हाफिज ने पंजाब सरकार से मस्जिद में उपदेश देने की अपील की थी. पर सरकार ने उन्हें साफतौर पर इनकार कर दिया. ये भी पढ़ेंः- पकिस्तान का दिखावा- जमात-उद-दावा का मुख्यालय सील, 120 खूंखार आतंकी गिरफ्तार