Earthquake In Turkiye: तुर्किए के नूर्दगी से 23 किलोमीटर पूरब में शक्तिशाली भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. हर तरफ तबाही ही तबाही नजर आ रही है. अब तक कुल 10 लोगों की मौत होने की खबरें मिली हैं. तो वहीं, 330 लोग घायल बताए गये हैं. तुर्की के अड़ाना शहर में 17 मंजिला और 14 मंजिला इमारत भी गिर गई हैं.
भूकंप की तीव्रता
एक रिपोर्ट के अनुसार रिएक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 7.8 मापी जा रही है. यह भूकंप दक्षिणी तुर्की में आया. यहां कई सारे अपार्टमेंट ढ़ह गए. वहां रह रहे लोगों से बोला गया है कि वह किसी सुरक्षित जगह पर पहुंचे तो, वही भूकंप के बाद तुर्की ने अंतरराष्ट्रीय सहायता की अपील भी की है.
स्थानीय समयानुसार भूकंप सुबह 4:17 के लगभग 17.9 किलोमीटर की गहराई में आया. तो वहींयूएस जियोलॉजिकल सर्विस का कहना है कि सोमवार को दक्षिणी तुर्किए में गजियांटेप के पास 7.8 तीव्रता का भूकंप आया.
BREAKING: First footage is emerging after a M7.8 earthquake in central Turkey.#Turkey #Earthquake
pic.twitter.com/5nJL41NFhO— Global News Network (@GlobalNews77) February 6, 2023
न्यूज़ के अनुसार तुर्किए के आंतरिक मंत्रालय का कहना है कि शक्तिशाली भूकंप के बाद हाई अलर्ट घोषित किया गया. सोशल मीडिया पर भी उसके नए वीडियो सामने आ रहे हैं, जिस पर काफी सारे नुकसान होते हुए देखा जा रहा है. कई इमारतें ढह गई और लोगों के मलबे में फंसे होने की आशंका है. यहां तक कि लोगों को चिल्लाते हुए भागते हुए भी देखा जा रहा है.
इसे भी पढ़ें-एयरपोर्ट पर स्पॉट हुई ईशा अंबानी, सिद्धार्थ और कियारा की शादी में शामिल होने के लिए पहुंची जैसलमेर