पाकिस्तान की हरकतों से सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि दुनिया के कई बड़े देश भी परेशान हैं. और इसलिए वो पाकिस्तान को अलग-थलग करने की बात कह रहे हैं. लेकिन जो अत्याचार बलोच लोगों के साथ हो रहा है. वो वाकई काफी शर्मनाक है. और बलोच लोग स्विट्जरलैंड में पाकिस्तान से आजादी दिलाने के लिए प्रदर्शन कर रहे हैं. उनका कहना है कि अब उन्हें पाकिस्तान से आजादी चाहिए. बता दें, बलूचिस्तान में पाकिस्तान द्वारा मानवाधिकार उल्लंघन को लेकर 40वें संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद सत्र के दौरान जेनेवा में सयुंक्त राष्ट्र के सामने बलूच लोगों का विरोध प्रदर्शन चल रहा है.
आपको बता दें, बलूचिस्तान पाकिस्तान का पश्चिमी प्रांत है. और इसकी राजधानी क्वेटा है. 15 अगस्त 1947 से 27 मार्च 1948 तक बलूचिस्तान पूरी तरह आजाद था. लेकिन इसके बाद 11 अगस्त 1947 को पाक और बलूच शासकों के बीच एक समझौते पर हामी भरी गई. जिसमें पाक ने भी ये माना कि बलूचिस्तान एक आजाद राज्य है. पर जब अंग्रेज चले गए. तो उस समय भी बलूच के राजवंश से कुछ कागजों पर जबरदस्ती साइन करवाए गए. और बलूचिस्तान पर अपना हक जमा लिया. इसके बाद से ही उनकी आजादी खत्म हुई. और कुछ लोगों ने पाक के इस अत्याचार पर विरोध करना शुरू किया.
लोगों का कहना है कि पाक सरकार उनके राज्य मे दूसरी जाति के लोगों को जबरदस्ती बसा रही है. जिससे बलोच लोग अल्पसंख्यक बन जाए. और पाक के इसी अत्याचार से तंग आकर लोगों ने विरोध प्रदर्शन शुरू किया हुआ है, और उनकी मांग है कि उन्हें पाकिस्तान से आजाद कराया जाए.
Switzerland: Baloch Human Rights Council holds protest in front of the United Nations in Geneva during the 40th UN Human Rights Council Session, over human rights violations by Pakistan in Balochistan pic.twitter.com/Dn5pXssi2b
— ANI (@ANI) March 11, 2019