भारत-पाकिस्तान के बीच रिश्तें इस समय काफी खराब चल रहे हैं. जिसमें भारत के साथ दुनिया के कई बड़े देश साथ खड़े हैं. तो वहीं पाक के साथ चीन खड़ा है. और चीन ने ही जैश-ए-मोहम्मद संगठन के प्रमुख मसूद अजहर को आतंकी घोषित किए जाने में वीटो पावर का उपयोग करके उसे बचाने की कोशिश की. जिसके बाद से लोगों ने चीन को भी बॉयकाट करने की पहल शुरू कर दी. पर अब चीन की तरफ से एक बड़ी खबर सामने आ रही है.
खबर है कि, चीन ने अपनी सेना की एक टुकड़ी पाक के सिंध प्रांत में तैनात कर दी है. और सिंध प्रांत से भारत-पाक बॉर्डर की दूरी महज 90 किलोमीटर है. इस बात का खुलासा रशियन मीडिया स्पूतनिक के हवाले से हुआ है. रूसी मीडिया के अनुसार चीन की सैन्य टुकड़ी की तैनाती कथित तौर पर CPEC के अंतर्गत आने वाली कोयले की खदानों की सुरक्षा के लिए की गई है.
खबरें ये भी सामने आ रही हैं कि पाकिस्तान के द्वारा किए गए सुरक्षा इंतजामों से चीन संतुष्ट नहीं है. और इसी कारण चीन ने अपनी पीएलए की टुकड़ी को कोयला खदानों में तैनात कर दिया है. चीन के इस कदम ने भारत के लिए एक नई टेंशन पैदा कर दी है. क्योंकि सिंध प्रांत भारत के बॉर्डर के काफी नजदीक है. ये भी पढ़ेंः- कायर पाकिस्तान: चीन के लिए मुसलमानों पर ही ढाया जा रहा है जुल्म
चीन की इस कदम पर ये भी माना जा रहा है कि चीन भारत को घेरने का काम रहा है! और ये उसकी एक नई रणनीति है! और खबरें ऐसी भी सामने आ रही है कि चीन आने वाले समय में वहां पर अपनी नौसेना को भी तैनात कर सकता है. हाल ही में चीन ने हिंद महासागर में भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराई है. और चीन के द्वारा की जा रही ये सारी गतिविधियां भारत के लिए चिंता का खासा विषय बन गई है. हालांकि भारतीय सेना भी अपनी तरफ से पूरी तरह से तैयार है.