Pakistan Peshawar Mosque Suicide Blast: आज सोमवार को पाकिस्तान के पेशावर में एक मस्जिद में विस्फोट हो गया, जिसमें कम से कम 17 लोगों की मौत हो गई और 80 से अधिक लोग घायल हो गए. प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस लाइन इलाके के पास दोपहर करीब 1 बजकर 40 मिनट पर जुहर की नमाज के बाद ये धमाका हुआ.
विस्फोट के कारण मस्जिद का एक हिस्सा पूरी तरीके से ध्वस्त हो गया. मस्जिद के भीतर से लिए गए एक वीडियो में जमीन पर मलबे का ढेर साफ नजर आ रहा है. एक रिपोर्ट में बोला गया है कि एक ‘आत्मघाती हमलावर’ ने नमाज में मस्जिद के भीतर खुद को उड़ा दिया.
सुरक्षा अधिकारियों के हवाले से बताया कि आत्मघाती हमलावर नमाज में अग्रिम पंक्ति में था, तो उसी समय उसने खुद को उड़ा लिया. अधिकारियों ने बोला कि घायलों को पेशावर के लेडी रीडिंग अस्पताल में ट्रांसफर कर दिया गया था.
अस्पताल सूत्रों ने कहा कि घायलों में से 13 लोगों की हालत बहुत गंभीर है. इलाके में आपात स्थिति लागू बन गई है और इलाके की घेराबंदी भी हो गई है.
Read More-पीएम मोदी ने महात्मा गांधी को दी श्रद्धांजलि, कही य़े बात