पाकिस्तान की सेना इस समय बदले में इस कदर बौखलाई हुई है कि उसे भारतीय सैनिक और पाकिस्तानी सैनिक में भी फर्क समझ नहीं आ रहा। तभी तो वहा के स्थानिय लोगों ने अपने ही देश के जवान को मौत के घाट उतार दिया है। जहां एक तरफ आज भारत अपने एक जांबाज जवान के स्वदेश लौटने पर जश्न मना रहा है तो वही पाकिस्तान में उसी के पायलट को भारतीय वायुसैनिक समझ लोगों ने पीट – पीट कर मार डाला।
दरअसल 27 फरवरी को जब पाकिस्तान की और से वायुसेना में भारत पर हमला करने की कोशिश की। इस दौरान भारत ने पाकिस्तान की सेना को खदेड़ दिया। इस दौरान पाकिस्तान का लड़ाकू विमान एफ-16 को मार गिराया गया। जिसके बाद पाकिस्तानी पायलट शाहजुद्दीन एफ-16 से पैराशूट के सहारे पीओके मे सफलतापूर्वक उतर गया। लेकिन वहा मौजूद लोगों ने पायलट को भारतीय पायलट समझ लिया। जिसके बाद लोगों ने शाहजुद्दीन पर हमला कर दिया। इस दौरान शाहजुद्दीन गंभीर रूप से घायल हुए।
आपको बता दें शाहजुद्दीन का परिवार पाकिस्तान वायुसेना से जुड़ा है। उनके पिता वसीमुद्दीन भी पाकिस्तान एयरफोर्स में एयर मार्शल है। जिन्होंने एफ-16 और मिराज की उड़ाने भरी है। इसी तरह आज पाकिस्तानी विंग कमांडर शाहजुद्दीन का परिवार भी पाकिस्तान वायुसेना में अपनी सेवाएं दे रहा है। शाहजुद्दीन के पिता वसीमुद्दीन पाकिस्तान एयरफोर्स में एयर मार्शल हैं जिन्होंने एफ-16 और मिराज की उड़ान भरी है। यह भी पढ़ें:- पाकिस्तान में अभिनंदन को रोकने की आखिरी वक्त तक हुई कोशिश, नहीं मिली कामयाबी