पुलवामा में आतंकी हमले के बाद मंगलवार को भारतीय वायुसेना ने पीओके में घुसकर पाकिस्तान पर हमला किया। जिसमे सेना ने जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया। इस हमले में वायुसेना न 250 से 300 आतंकियों का खात्मा किया। जिसके बाद पूरी दुनिया भारत के इस कदम के साथ खड़ी हुई है।
भारत के एयरस्ट्राइक के बाद अमेरिका ने एक बार फिर पाकिस्तान को लताड़ा है। अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पॉम्पियो ने दो टूक शब्दों में कहा है कि पाकिस्तान को उसकी जमीन पर पल रहे आतंकियों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए।
अमेरिकी विदेश मंत्रालय की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि भारत की ओर से लिए गए एक्शन के बाद विदेश मंत्री माइक पॉम्पियो ने भारत और पाकिस्तान के विदेश मंत्रियों से बात की। उन्होंने दोनों से अपील की है कि क्षेत्र में शांति बनाए रखें। इसके आगे अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने कहा कि पाकिस्तान को उसकी जमीन पर चल रहे आतंकी कैंपों को तुरंत खत्म करना चाहिए। अमेरिका ने अपील की है कि दोनों देश किसी तरह की सैन्य कार्रवाई ना करें और शांति बरतें।
हालांकि इससे पहले फ्रांस ने भी भारत के समर्थन में बयान दिया था। फ्रांस के यूरोप और विदेश मामलों के मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि सीमा पार आतंकवाद के खिलाफ अपनी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए फ्रांस भारत की वैधता को मान्यता देता है और पाकिस्तान को अपनी धरती से आतंकवादी संगठन खत्म करने के लिए कहता है।
गौरतलब है कि इससे पहले कई बार अमेरिका ने पाकिस्तान को आतंकवाद के नाम पर लताड़ लगी है। जिसके चलते पाकिस्तान पर एक्शन लेते हुए अमेरिका ने पाकिस्तान को दी जाने वाली मदद पर भी रोक लगा दी थी लेकिन फिर भी पाकिस्तान ने आतंकियों का साथ नहीं छोड़ा।