अमेरिका ने अल-कायदा सरगना ओसामा बिन लादेन का उसके घर मे घुसकर खात्मा किया था। जिसके बाद अब अमेरिका की नजर ओसामा बिन लादेन के बेटे अल-कायदा का सरगना रह चुका हमजा बिन लादेन पर है। जिसके लिए अमेरिका ने हमजा बिन लादेन का पता बताने वाले को करोड़ो का इनाम देने की घोषणा की है। दरअसल अमेरिका का आशंका है कि हमजा अपने पिता की मौत का बदले लेने के लिए अमेरिका पर आतंकी हमला करेगा। जिसके लिए वो एक प्लान भी बना रहा है। इसी वजह से अमेरिका ने हमजा का पता बताने वालो को 70 करोड़ रूपये का इनाम देने की घोषणा की है।
अमेरिका के विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को ऐलान किया है। जिसमें उन्होने पुरस्कार की राशि के बारे में बताया और साथ ही कहा कि हमजा अमेरिका और उसके सहयोगियों पर हमला करने की साजिश रच रहा है। जिसके लिए अमेरिका को धमकी भी दी गई है। अमेरिका के विदेश विभाग का कहना है कि अमेरिका के खिलाफ मौजूद हर एक हथियार के इस्तेमाल की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
इसके अलावा एक अन्य अधिकारी का कहना है कि अलकायदा का इतने दिनं से शांत रहना उसका आत्मसमर्पण नहीं है बल्कि रणनीतिक चुप्पी है। कोई गलती न करें, उस आतंकी संगठन के पास हमला करने की क्षमता के साथ ही इरादा भी है।
गौरतलब, हैं हाल ही में हमजा बिन लादेन की शादी हुई थी। उसकी शादी 9/11 आतंकी हमले में विमान हाईजैक करने वाले मोहम्मद अट्टा की बेटी से हुई है। जिसके बारे में लादेन के परिवार ने ही बताया है। इसकी जानकारी ओसामा बिन लादेन के दो सौतेले भाईयों ने दी थी।