पुलवामा में आतंकी हमले के बाद दुनियाभर में पाकिस्तान चारों तरफ से घिर गया है। अपने यहां आतंकी को पनह देने वाले पाकिस्तान को एक के बाद एक झटका लग रहा है। पाकिस्तान एक तरफ जहां दुनिया भर के देशों की निंदा से सह रहा है तो वही दूसरी और अमेरीका ने अपने देश में आने वाले पाकिस्तानी नागरिकों को मिलेने वाले वीज़ा देने की अवधि को घटा दिया है। बता दें पहले के नियमों के मुताबिक पाकिस्तानी नागरिकों को 5 साल का वीज़ा देने का प्रवधान था। लेकिन अब इसे घटा कर 12 महीने कर दी गई है।
पाकिस्तान में प्रकाशित होने वाले अखबार द ट्रिब्यून के मुताबिक, पाकिस्तान में मौजूद अमेरिकी राजदूत ने इस बात की सूचना सरकार को दे दी है। खबर के अनुसार नए नियमों में पाकिस्तानी पत्रकार और मीडियापर्सन के लिए और भी मुश्किल है, उनको मिलने वाले वीज़ा की अवधि 3 महीने कर दी गई है।
इतना ही नहीं अमेरिकी सरकार ने पाकिस्तानी नागरिको वीज़ा के लिए दी जाने वाली फीस भी बढ़ा दी है। कोई पाकिस्तानी नागरिक अमेरिका जाना चाहता है तो वह एक बार में 12 महीने से अधिक वहां नहीं रह सकता है, अगर उसे अधिक समय तक वहां रहना हुआ तो उसे वापस पाकिस्तान आना होगा और वीज़ा को रिन्यू करवाना होगा।