पुलवामा हमले में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने एयरस्ट्राइक द्वारा शहीद जवानों का बदला लिया. वहीं पाकिस्तान एयरस्ट्राइक वाली जगह पर अब मीडिया को उस पहाड़ी पर जाने रोक रहा है. दरअसल, गुरुवार को समाचार एजेंसी रॉयटर्स की एक टीम को इस स्थिति से जूझना पड़ा. जहां पाकिस्तान के सुरक्षा अधिकारियों ने मीडिया टीम को बालाकोट की उस पहाड़ी पर बने मदरसे और आसपास की इमारतों के पास जाने से रोक दिया. पाक अपने अनुसार तस्वीरें दिखाकर ये साबित करने में लगा हुआ है कि यहां कोई एयरस्ट्राइक हुई ही नहीं.
9 दिनों में तीसरी बार रोका
जिस इमारत को पाकिस्तान मदरसा बता रहा है. दरअसल वो आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद द्वारा चलाया जा रहा था. वहीं रॉयटर्स की मीडिया टीम को इस जगह पर जाने से पिछले 9 दिनों में तीसरी बार रोका गया है. पाक के सुरक्षा अधिकारी यहां पर कड़ा पहरा दे रहे हैं और किसी को वहां नहीं जाने दे रहे हैं. अधिकारियों की तरफ से सुरक्षा चिंताओं का हवाला दिया जा रहा है, जिसके चलते वो पत्रकारों को वहां जाने से रोक रहे हैं. हालात ये हैं कि रॉयटर्स की टीम को 100 मीटर की दूरी से ही उस पहाड़ी को देखना पड़ रहा है.
गौरतलब, है कि पाकिस्तान ने एयरस्ट्राइक के बाद कहा था कि वो मीडिया को उस स्थान पर ले जाएंगे. जहां भारतीय वायु सेना ने एयरस्ट्राइक की है. वहीं अब खुद पाकिस्तान वहां जाने से मीडिया को रोक रहा है. ऐसे में पाक का दोगुला चेहरा सबके सामने आ रहा है. ये भी पढ़ें: यहां जान लें कौन-कौन हैं राम मंदिर के लिए मध्यस्थता पैनल में, नहीं होगी मीडिया कवरेज