पाकिस्तान पर एयरस्ट्राइक के बाद अब भारत पाकिस्तान के खाने पर भी स्ट्राइक लगा दी है। जिसके चलते अब पाकिस्तान के लोगों को खाने के नाम पर तौबा- तौबा याद आ रही है। दरअसल टमाटर के बाद अब पाकिस्तान को मिर्ची रूला रही है। पाकिस्तान के इस समय मिर्ची का दाम 400 रुपये प्रति किलो के पार पहुंच गया है। वहीं टमाटर के भाव भी आसमान को छू रहे हैं।
दरअसल पुलवामा हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान से मोस्ट फेवर्ड नेशन का दर्जा छीन लिया था। जिसके बाद पाकिस्तान पर भारत ने 200 फीसदी ड्यूटी लगा दी। भारत के इस एक्शन के बाद पाकिस्तान की बची कुची अर्थव्यवस्था भी बिगड़ गई है। वही अब पाकिस्तान में 24 रुपये बिकने वाला टमाटर अब 200 रुपये प्रतिकिलो बिक रहा है। जिसके चलते पाकिस्तानी बाजार मे टमाटर धीरे- धीरे गायब हो गए है। इसी तरह मिर्च के दाम भी पाकिस्तान मे आसमान छू रहे है। एक महीने में मिर्च के दाम पाकिस्तान मे 400 रुपये के पार चले गए है। जिसके बाद अब धीरे धीरे मिर्च भी बाजार से गायब ही नजर आ रही है।
इसके अलावा पाकिस्तान के पीएम इमरान खान की सरकार भी बाजार में दुकानदारों पर अब कहर ठहा रही है। पाक सरकार बाजार में इन दो सब्जियों को न बेचने वाले दुकानदारों पर जुर्माना लगा रही है। लेकिन थोक मंडियों में मौजूद आढ़तियों पर कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। सरकार ने इन दोनों वस्तुओं के लिए एक दर तय कर दी है। उससे ज्यादा कीमत पर फल-सब्जी बेचने पर जुर्माना लगता है। पाकिस्तान में टमाटर और हरी मिर्च की सप्लाई भारत के अलावा सिंध और बलूचिस्तान प्रांत से होती है। हालांकि इन दोनो प्रांतों में भी बारिश के चलते फसल चौपट हो गई है। ये भी पढ़ें:- पाकिस्तान से कोई बात नहीं होगी;सुषमा स्वराज ने कहा पहले मसूद को हमें दो;