नेपाल में इन दिनों मौसम की मार देखने को मिल रही है। पहाड़ों पर लगातार भीषण हिमपात हो रहा है। जिसके कई तरह की मुश्किलें भी बढ़ गई है। शुक्रवार रात यहां कई इलाको में हिमपात हुआ इस प्रकृति के इस कहर में एक गाइड की मौत हो गई तो वही एक डच ट्रेकर लापता बताया जा रहा है। हिमपता जिस व्यक्ति की मौत हुई वो स्थानीय निवासी था। हिमपात की जानकरी मिलते ही मौके पर बचाव टीम पहुंच गई ।
बचाव दल के कर्मी लापता हुए डच ट्रेकर को ढूंढने में जुट गई है। काठमांडू पोस्ट के अनुसार ऊपरी मनांग के भाखड़ा पिसांग, टंकी मनांग, घायारू, खंगसर और जिला मुख्यालय के आस-पास के इलाकों में हिमस्खनल से काफी नुकसान हुआ है। स्थानीय प्रशासन के अनुसार, ये घटना शुक्रवार की है। इन इलाकों में हुए भीषण हिमस्खलन के कारण पर्वतारोहियों को भी परेशानी हो रही है। नेपाल का मनांग जिला ट्रेकरों और पर्वतारोहियों के लिए जाना जाता है। सर्दी के मौसम में यहां पर भारी बर्फबारी और बारिश होती है, जिसकी वजह से लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। आमतौर पर फरवरी महीने में इस जिले में बारिश और बर्फबारी सामान्य होती है। लेकिन कभी-कभी यहां पर हिमपात बहुत ज्यादा होता है जिसकी वजह से परिवहन और संचार सेवाओं पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है।
आपको बता दें कि इससे पहले अक्टूबर 2018 में पश्चमी नेपाल के माउंट गुर्जा पहाड़ पर हुए हिमपात में करीब नौ पर्वतारोहियों की मौत हो गई थी। हादसे में मरने वालों में 5 दक्षिण कोरियाई पर्वतारोही शामिल थे। जबकि 2015 में एक ऐसे ही हादसे में कम से कम 15 पर्यटक लापता हो गए थे जिनमें से 11 की मौत हो गई।