अभी तक ऐसा माना जा रहा था कि केवल भारत देश में ही लड़कियो के प्रति अपराध(crime) हो रहे है, लेकिन आज सामने आई एक घटना के बाद दुनिया में सबको इस बात को भरोसा हो जाएगा कि भारत के बाहर भी लड़कियां सुरक्षित नहीं है. आज का मामला ऑस्ट्रेलिया(Australia) की न्यूकैसल सिटी(Newcastle city) का है, जहां पर महज 3 महीने की मासूम सी जान के साथ एक 24 साल के युवक ने कथित रूप से बलात्कार(Rape With Three Month Old Girl) किया है, इस घटना के बाद ही बच्ची ने दम तोड़ दिया. घटना को सुनते ही हैरानी होती है आज के समाज पर कि कोई कैसे इतना बेरहम हो सकता है.
इसे भी पढ़ें-भारत की हुई जीत, अब खुद पीछे हटेगा ड्रैगन, भारत ने दबाई चीन की दुखती नस!
क्या है पूरा वाकया
आपकों बता दें कि ऑस्ट्रेलिया में न्यू साउथ वेल्स के न्यूकैसल सिटी में एक युवक ने लड़की का रेप किया. इस युवक का नाम जेम्स रुडोल्फ है. इस युवक पर 3 माह की बच्ची के साथ रेप और उसे जान से मारने का केस दर्ज किया गया है. आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया तो उसकी जमानत याचिका खारिज कर दी गई. रेप के बाद जब बेचारी बच्ची को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, तब तक उसने अपनी जिंदगी से हार मान ली थी.
बता दें कि न्यूकैसल सिटी पुलिस ने 3 महीने की बच्ची से रेप (Rape With Three Month Old Girl) करने और उसकी हत्या करने के आरोपी जेम्स रुडोल्फ को 16 दिसंबर साल 2020 में ही गिरफ्तार किया था. इससे पहले पुलिस ने घटना की जगह पर इस सीन को दुबारा से क्रिएट कर जांच की.
लोगों में भरा गुस्सा
इस घटना के बाद न्यूकैसल सिटी के लोगों में काफी गुस्सा है. इस मामले में पुलिस पूरी तल्लीनता से जांच कर रही है, किसी भी तरह की कोई लापरवाही इस मामल में बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएंगी. बुधवार को सुनवाई के दौरान कोर्ट ने पुलिस टीम से कहा कि 4 हफ्ते में जांच को पूरा कर लिया जाए और बेंच के सामने रिपोर्ट पेश की जाए. आपको बता दें कि इस मामले की सुनवाई अब मार्च, 2021 में की जाएगी. आरोपी के खिलाफ पुलिस कड़ी कार्रवाई कर रही है और हर तरह से इस मामले की कड़ी जांच कर रही है.
इसे भी पढ़ें-मुंह पर अटक जाता है गानें में दिखा आम्रपाली दुबे और निरहुआ का रोमांटिक अंदाज