कोलंबिया में शनिवार रात हुए एक विमान हादसे में 12 लोगों की मौत हो गई। दुर्घटना के बारे में नागरिक सुरक्षा आपात सेवा ने ट्वीट कर जानकारी दी। द डगलस डीसी 3 विमान देश के मध्य पूर्व में दुर्घटनागस्त हो गया। सरकार की तरफ से दी गई जानकारी में बताया गया है कि इस प्लेन में दो ईंजन लगे थे और जब यह हादसा हुआ उस वक्त विमान ने सान जोश देल गुआवियारे और विल्लाविसेंसियो के बीच उड़ान भरी थी।
इस प्लेन हादसे में मारे गए लोगों में स्थानीय नगरपालिका तरैरा की मेयर, उनके पति और बेटी शामिल हैं। इसके अलावा प्लेन के पायलट, को पायलट और एक उड्डयन एक्सपर्ट भी इस हादसे का शिकार हो गया है। वही हादसे के बाद कोलंबिया के राष्ट्रपति इवान डुके ने मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी। कोलंबिया के डिफेंस सिविल इमरजेंसी के अधिकारियों ने हादसे की वजह विमान के इंजन का फेल हो जाना बताया है।
वही एक अधिकारी के मुताबिक यह हादसा प्लेन में आग लगने की वजह से हुआ। इस दौरान प्लेन में सफर कर रहे सभी लोगों की मौत हो गई। एरोनॉटिका सिविल एविएशन अथॉरिटी ने बताया कि दुर्घटनागस्त हुए विमान के अंश विलेविकेनियो के पास पाए गए। ये भी पढ़े सोनिया गांधी से मिली शीला दीक्षित, ‘आप’ के साथ गठबंधन को लेकर हुई चर्चा