Friday, June 2, 2023

अगर आपको भी बारिश में होती है स्किन संबंधी समस्याएं, तो इन घरेलू उपायों को अपनाकर करें दूर

Must read

- Advertisement -

जैसा कि सब जानते है देश में मानसून के दस्तक दे दी है. बारिश का मौसम हर किसी को पसंद होता है. लेकिन बारिश में होने वाली स्किन पॉर्बलम किसी को पसंद नहीं होती. बरसाती पानी के संपर्क में आने से अक्सर स्किन पर रैश होना और खुजली (Itching) की समस्‍या हो जाती है. हेल्थ एक्सपर्ट्स कहते हैं कि मॉनसून में वातावरण में नमी बढ़ जाती है और गर्मी की वजह से पसीना आता है, ऐसे में स्किन पर बैक्‍टीरिया पनपते हैं और इनकी वजह से ही स्किन पर खुजली आदि की समस्या होने लगती है. वहीं कुछ लोग इस खुजली से निपटने के लिए कई तरह के पाउडर का प्रयोग करते है. लेकिन वो भी ज्यादा समय तक असरदार नहीं रहता है और फिर से वहीं समस्या शुरु हो जाती है. ऐसे में इस बीमारी से पूरी तरह छुटकारा पाने के लिए आपको घरेलू उपायों को ही अपनान पड़ेगा. आज हम आपको ऐसे ही कुछ घरेलू नुस्खों के बारे में बताने जा रहे है जिन्हें अपनाकर आप इस बीमारी से हमेशा के लिए छुटकारा पा सकते है.

- Advertisement -

Untitled 2021 08 06T163506.419

1.नींबू के साथ बेकिंग सोडा का प्रयोग करें

आयुर्वेद डॉक्टर कहते है कि अगर आपको बारिश के मौसम में खुजली हो रही है तो नहाते वक्त एक कटोरी में दो चम्‍मच बेकिंग सोडा और एक चम्‍मच नींबू पानी का पेस्‍ट लें और उसे स्किन पर अच्‍छी तरह लगाएं. फिर इसे 5 से 10 मिनट तक के लिए लगाकर छोड़ दें और उसके बाद स्किन धो लें. दिन में इसे एक बार करने से खुजली से जरुर आराम मिलेगा.

lemon and baking soda

2.चंदन का प्रयोग करें

स्किन एक्सपर्ट्स की मानें तो त्वचा के लिए चंदन का इस्तेमाल बहुत ही लाभदायक होता है. इसके लिए आप चंदन पाउडर को लें और खुजली वाले जगह पर लगाएं. आप इसे गुलाब जल के साथ पेस्‍ट बनाकर भी लगा सकते हैं. इस पेस्ट को नियमित लगाने से खुजली की समस्या से राहत मिलती है.

chandan

3.नीम का प्रयोग करें

नीम को हर बीमारी का इलाज माना जाता है. नीम में आयुर्वेद के गुण पाए जाते है. वहीं खुजली की समस्या होने पर नीम का प्रयोग आपको राहत दिला सकता है. नीम में एंटी बैक्‍टीरियल गुण होते हैं, जो स्किन की समस्‍या को ठीक करने में काफी उपयोगी है. खुजली की समस्या को दूर करने के लिए आप नीम के पत्तों को पीस लें और प्रभावित जगह पर लगाएं.

neem

4.नारियल तेल का प्रयोग करें

नारियल का तेल स्किन के लिए काफी फायदेमंद माना जाता है. इसमें एंटी इनफ्लामेशन और एंटी बैक्‍टीरियल गुण होते हैं, जो स्किन को कई तरह से हेल्‍दी रखते है. यह नैरिश करने के साथ साथ त्‍वचा पर होने वाले इनफेक्‍शन आदि को भी ठीक करने में काफी उपयोगी है. ऐसे में बरसात के मौसम में अगर आपको खुजली हो रही है तो प्रभावित एरिया में नारियल का तेल लगाएं.

coconut oil

इसे भी पढ़ें-Tokyo Olympics इस महिला हॉकी खिलाड़ी का घर देख, पसीजा लोगों का दिल, किये ऐसे ट्वीट्स

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article