Wednesday, June 7, 2023

अमिताभ बच्चन का ये इमोशनल पोस्ट पढ़कर रो देंगे आप, सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

Must read

- Advertisement -

बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन हाल ही में कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे। जिसके बाद से ही अमिताभ बच्चन मुंबई के नानावती अस्पताल में भर्ती है। यहां से बिग बी लगातार अपने फैंस को अपनी हेल्थ अपडेट दे रहे है। इतना ही नहीं, अमिताभ बच्चन लगातार फैंस के लिए कई तरह की पोस्ट भी शेयर कर रहे है और इसी के जरिए वह अपने फैंस से जुड़े हुए है लेकिन इस बीच अब अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया पर इमोशनल ब्लॉक शेयर किया है। इस ब्लॉक के जरिए बिग बी ने अपने फैंस के प्रति आभार व्यक्त किया है और कहा है कि आपने जो प्यार दिया है, उसके मुकाबले मैंने कुछ भी नहीं किया है।

- Advertisement -

अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग में लिखा, इस प्यार से बड़ा और कुछ नहीं है, जो आप इस मुश्किल वक्त में मुझे भेज रहे है। आप मेरे लिए प्रार्थना भेजते है आप मुझे दुआए भेजते है। इससे बड़ा बंधन कुछ नहीं हो सकता। मेरे लिए बहुत ही इमोशनल पल है। यह जानकर मैं बहुत खुश हूं कि यहां पर आप जैसे कई प्रियजन हैं जो ईमानदारी और दिल से ध्यान रखते है। मुझे इस बारे में नहीं पता कि आपके स्नेह की सीमा क्या हैं? आप सब लोग मुझे सालों से प्यार कर रहे है। उसकी तुलना में आज तक मैंने कुछ नहीं किया। आपने कभी मुझे निराश नहीं होने दिया। इसके आगे अमिताभ बच्चन ने लिखा, ‘आप लोग ही मेरा गौरव है मेरा दिल भावनाओं से भर गया है और इससे पहले कि मेरे आंसू हमारे इस पवित्र ब्लॉग पर फैल जाए… शुभ रात्रि…आपका प्यार हर चीज से परे है।’

bigg b

इससे पहले अमिताभ बच्चन ने अस्पताल से अपनी एक तस्वीर शेयर की थी। इस दौरान बिग बी ने फैंस को सलाह दी थी और बताया था कि उन्हें किन 6 लोगों से दूर रहना चाहिए। वहीं, दूसरी तरफ फैंस भी अभिनेता के हर पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे है और उनकी सलामती की दुआ मांग रहे है। बता दें कि अमिताभ बच्चन के अलावा उनके परिवार में बेटे अभिषेक बच्चन, बहू ऐश्वर्या राय और एक्ट्रेस की बेटी आराध्या कोरोना पॉजिटिव पाई गई है। वहीं, जया बच्चन की रिपोर्ट निगेटिव है। वहीं, परिवार की कोरोना रिपोर्ट आने के बाद से ही अमिताभ के तीनों बंगले को सील कर दिया है और वहां पर कंटेनमेंट जोन का पोस्टर लगा दिया है।

ये भी पढ़ें:-अमिताभ बच्चन ने लोगों को दी बड़ी नसीहत, बताया- इन 6 तरह के लोगों से बनाएं दूरी

- Advertisement -

More articles

Latest article