कोरोना काल में एक्टर सोनू सूद आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के ‘मसीहा’ बनकर सामने आए है। इन दिनों वह लगातार शहरों से लोगों को अपने गांव पहुंचा रहे है। इसके लिए अभिनेता ने लोगों को बस, ट्रेन, हवाई जहाज जैसी हर तरह की सुविधा दी। ताकि महामारी के बीच हर कोई अपने घर पहुंच सके। जिसके बाद आज तमाम लोग सोनू सूद को सिर्फ बॉलीवुड का हीरो नहीं, बल्कि रीयर लाइफ का हीरो बता रहे है लेकिन इसी बीच सोनू सूद इंडिया बेस्ट डांसर के शो में पहुंचे। यहां पर एक्टर के नेक कामों की जमकर तारीफ की गई। इसी के साथ अभिनेता को एक ऐसी महिला से भी मिलवाया गया। जिन्होंने अपने बेटे का नाम सोनू सूद के नाम पर रखा है।
दरअसल इंडिया बेस्ट डांसर के स्टेज पर सोनू सूद के सामने कंटेस्टेंट श्वेता वारियर ने एक स्पेशल डांस प्रेजेंट किया। इस डांस श्वेता का साथ कोरियोग्राफर भावना ने दिया था। भावना और श्वेता ने अपने डांस के जरिए ऐसी गर्भवती महिला की कहानी बताने की कोशिश की। जो कोरोना में लगे लॉकडाउन की वजह से फंस जाती है और फिर पैदल ही अपने घर जाने का फैसला लेती है। ये डांस परफोर्मेंस देखकर सोनू सूद काफी ज्यादा इमोशनल हो जाते है। उनकी आखों में आंसू झलकने लगते है लेकिन इस दौरान अभिनेता उन महिलाओं को बारे में बताते है जिसकी मदद लॉकडाउन के दौरान उन्होंने की थी। इस दौरान सोनू सूद की कहानी सुनकर हर कोई हैरान रह जाता है।
https://www.instagram.com/p/CDyUCtaHMkT/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading
वहीं, इस डांस परफोर्मेंस से बाद सोनू सूद को उनमे से महिला को मिलवाया जाता है। जिन्होंने एक्टर के नाम पर अपने बच्चे का नाम रखा है। बता दे कि शो की टीम बिहार में उस महिला के पास पहुंच गई थी। इस दौरान सोनू सून से महिला और उसके पति ने वीडियो कॉल के जरिए बातचीत की। बातचीत में महिला ने एक्टर के नेक काम के बारे में बताया। और कहा कि उन्होंने अपने बच्चे का नाम सोनू चौधरी रखा है। वीडियो कॉल के दौरान महिला अपने बच्चे की झलक भी दिखाती है। जिसे देखकर सोनू सूद काफी इमोशनल हो जाते है। हालांकि, इस एपिसोड में सोनू सूद और मलाइक अरोड़ा अपने पॉपुलर सॉन्ग ‘मुन्नी बदनाम हुई’ हुई पर जमकर ठुमके लगाए है। जिसे काफी पसंद किया जाता है।
ये भी पढ़ें:-रियल लाइफ हीरो बने सोनू सूद, जन्मदिन पर प्रवासी भाई-बहनों से किया बड़ा वादा, बटोरीं सुर्खियां