Sanam Teri Kasam 2 Update: एक्टर हर्षवर्धन राणे और मावरा होकेन की फिल्म सनम तेरी कसम साल 2016 में रिलीज हुई थी जो पर्दे पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई थी। हाल ही में इस फिल्म को री रिलीज किया गया। दोबारा रिलीज होते ही फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कमाल करके दिखा दिया। हर्षवर्धन राणे और मावरा होकेन की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही हैं। वही अभी इसी बीच फिल्म के पार्ट 2 को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं।
‘सनम तेरी कसम 2’ में दिखेंगे सलमान खान?
सनम तेरी कसम के दोबारा रिलीज होने के बाद खबरें आ रही है कि मेकर्स इसके पार्ट 2 बहुत जल्द रिलीज करेंगे। खबरें यह भी है कि सलमान खान सनम तेरी कसम 2 में जल्द नजर आएंगे। इसको लेकर मेकर्स एक्टर से बात भी कर रहे हैं। अब इसी बीच इन खबरों पर फिल्म के मेकर्स ने चुप्पी तोड़ते हुए सच का खुलासा किया है।
सलमान खान की एंट्री पर क्या बोले मेकर्स
अभी हाल ही में फिल्म के मेकर्स ने इंटरव्यू देते हुए पार्ट 2 के बारे में बात की और इतना ही नहीं उन्होंने सलमान खान की एंट्री को लेकर भी बड़ी बात कही है। उन्होंने कहा कि,’अगर ऐसा होता है तो आपके मुंह में घी शक्कर इसके लिए आप अभी सलमान खान को टैग करना शुरू कर दीजिए। ताकि उन तक भी यह बात पहुंच जाए। इसके बाद मौका मिलता है तो हम उनके साथ पार्ट 2 जरूर बनाएंगे।’
Read More-चिरंजीवी ने रामचरण से कर दी पोते की मांग, सोशल मीडिया पर हो गए ट्रोल
