Saturday, April 1, 2023

‘दिवाली से पहले घर में ही घुस कर मारेंगे’, Shahnaz Gill के पिता को मिली जान से मारने की धमकी

शहनाज गिल के पिता संतोख सिंह को जान से मारने की धमकी दी गई है। इस मामले को लेकर शिकायत भी दर्ज कर ली गई है ।इनके पिता ने अमृतसर देहाती पुलिस को अपनी शिकायत भी दर्ज करा दी है।

Must read

- Advertisement -

Shehnaz Gill Father: पंजाबी सिंगर और मशहूर एक्ट्रेस शहनाज गिल आज किसी पहचान के मोहताज नहीं है। शहनाज गिल बहुत जल्द ही बॉलीवुड में भी डेब्यू करने जा रही हैं। शहनाज के सलमान खान के फिल्म ‘कभी ईद कभी दिवाली’ में नजर आने वाली हैं। एक बार फिर से शहनाज गिल चर्चा में आ गई है दरअसल इस बार शहनाज गिल खुद के कारण नहीं बल्कि अपने पिता संतोख सिंह के कारण चर्चा में बनी हुई हैं। शहनाज गिल के पिता संतोख सिंह को जान से मारने की धमकी दी गई है। इस मामले को लेकर शिकायत भी दर्ज कर ली गई है ।इनके पिता ने अमृतसर देहाती पुलिस को अपनी शिकायत भी दर्ज करा दी है।

शहनाज गिल के पिता को मिली जान से मारने की धमकी

- Advertisement -

इस वक्त शहनाज गिल काफी चर्चा में बनी हुई है शहनाज गिल के पिता संतोख सिंह को जान से मारने की धमकी दी गई है। जब शहनाज गिल के पिता अमृतसर से जालंधर जा रहे थे रास्ते में जंडियाला के पास संतोख सिंह को फोन पर विदेशी नंबर से कॉल आया। जब उनके पिता ने फोन उठाया तो कॉलर ने कहा, ‘उन्हें दिवाली से पहले घर में घुसकर जान से मार Shehnaj gill and santok singh देंगे।’जान से मारने की धमकी देने से पहले उसने एक गाली गलौज भी की थी। शहनाज गिल के पिता के साथ ऐसा पहली बार नहीं हुआ इससे पहले भी उन्हें जान से मारने की धमकी दी जा चुकी है और उन पर हमला भी किया जा चुका है। शहनाज गिल के पिता ने शिकायत दर्ज करा दी है और जांच शुरू की जा रही है।

पहले भी बरसाई जा चुकी हैं गोलियां

आपको बता दें शहनाज गिल के पिता राजनीतिक से भी ताल्लुक रखते हैं 2021 में या बीजेपी में शामिल हुए थे। जिसके बाद 25 दिसंबर को दो अज्ञात हमलावरों ने उन पर हमला कर दिया था। इस दौरान संतोख सिंह की कार में 4 गोलियां Shehnaj gill and santok singhलगी थी जबकि वह बाल-बाल बच गए थे। यह घटना कब की है जो संतोख अमृतसर से ब्यास जा रहे थे। फिर यह जंडियाला गुरु इलाके में एक ढाबे पर रुके थे ।जब उनके गनमैन उन्हें बचाने के लिए दौड़े तो वह हमलावर भाग गए थे।इस दौरान उन्होंने शिकायत भी दर्ज करवाई थी।

Read More:Raghav Juyal को डेट कर रही हैं Shehnaaz Gill! अब सामने आकर तोड़ी चुप्पी

- Advertisement -

More articles

Latest article