Gulshan Grover: बॉलीवुड इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता गुलशन ग्रोवर आज किसी पहचान के मोहताज नहीं है। गुलशन ग्रोवर ने बॉलीवुड कि 400 से ज्यादा फिल्मों में विलेन का किरदार निभाया है। गुलशन ग्रोवर सबसे ज्यादा अपने विलेन के किरदार को लेकर मशहूर है इन्होंने विलेन का किरदार निभाकर फिल्मों में जान ही डाल दी है। गुलशन ग्रोवर का प्रोफेशनल करियर बहुत ही शानदार रहा है । लेकिन पर्सनल लाइफ कुछ अच्छी नहीं रही इन्होंने अपनी जिंदगी में दो शादियां की और दोनों ही शादी असफल रही हैं। गुलशन ग्रोवर की पत्नी की खूबसूरती देख आप भी दीवाने हो जाएंगे।
गुलशन ग्रोवर ने की दो शादियां
बॉलीवुड फिल्मों में विलेन का किरदार निभाने वाले गुलशन ग्रोवर ने अपने करियर में दो शादियां की हैं। उनकी पहली शादी 1989 में फिलोमिना के साथ की थी। फिलोमिना ने एक बेटे को जन्म दिया लेकिन 3 साल बाद ही इनका तलाक हो गया 2001 में गुलशन ग्रोवर फिलोमिना ने तलाक ले लिया। इसके बाद गुलशन गोवर ने दूसरी शादी की दूसरी पत्नी की खूबसूरती के आगे बॉलीवुड एक्ट्रेस भी फेल है।
दूसरी पत्नी के आगे बॉलीवुड एक्ट्रेस भी फेल
गुलशन ग्रोवर ने दूसरी शादी कशिश के साथ की थी। कशिश और गुलशन ग्रोवर की शादी महज 10 महीने ही चल पाई थ। गुलशन ग्रोवर की दूसरी पत्नी इतनी खूबसूरत है कि उसके आगे बॉलीवुड एक्ट्रेस भी फेल है। गुलशन ग्रोवर की दूसरी पत्नी की खूबसूरती के चर्चे आज भी हुआ करते हैं। हालांकि पहली पत्नी और बेटा लाइमलाइट से काफी दूर रहते हैं। लेकिन दूसरी पत्नी खूबसूरती के चलते काफी चर्चा में रहती हैं।गुलशन ग्रोवर ने बॉलीवुड के कई दिग्गज अभिनेताओं के साथ काम किया है। गुलशन ग्रोवर की फिल्में आज भी हिट है। गुलशन ग्रोवर ने सबसे ज्यादा फिल्मों में विलेन का किरदार निभाया है। गुलशन ग्रोवर ने विलेन का किरदार निभा कर सभी का दिल जीत लिया है।