Sshura Khan Pregnancy Rumours: मलाइका अरोड़ा के एक्स पति और बॉलीवुड के अभिनेता अरबाज खान अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहते हैं। अरबाज खान ने मलाइका अरोड़ा से तलाक लेने के बाद शूरा खान से दूसरी शादी रचाई है। शूरा खान और अरबाज खान की शादी प्राइवेट सेरेमनी में हुई थी दोनों के करीबी दोस्त और घर वाले ही शामिल हुए थे। वहीं अब अफवाहें उड़ रही है कि शूरा खान प्रेग्नेंट है और बहुत जल्द अरबाज खान दूसरी बार पिता बनने वाले हैं। हालांकि अभी तक इन खबरों पर कपल की तरफ से कोई भी रिएक्शन सामने नहीं आया है।
क्लीनिक के बाहर स्पॉट में शूरा खान
अभी हाल ही में सलमान खान के भाई अरबाज खान और उनकी पत्नी शूरा खान वूमेंस क्लिनिक के बाहर स्पॉट किए गए हैं। 15 अप्रैल को शूरा और अरबाज को क्लिनिक से बाहर निकलते देखा गया था। इस दौरान अरबाज खान को व्हाइट शर्ट और जींस में देखा गया वहीं शूरा खान ओवर साइज शर्ट पहने हुए थी उन्होंने ब्लैक जैगिंग पेयर की थी। उन्होंने सटल मेकअप किया हुआ था शूरा अरबाज के पीछे चपटी नजर आई थी थोड़ी थकी भी हुई थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक सुर मैटरनिटी क्लिनिक नहीं बल्कि वूमेंस क्लिनिक गई थी।
ईद सेलिब्रेशन में नहीं दिए थे पोज
अली में अरबाज खान और शूरा को फैमिली ईद सेलिब्रेशन में भी देखा गया था जहां पर उन्होंने एक भी पोज नहीं दिए थे। इसके बाद भी शूरा की प्रेग्नेंसी की खबरें आई थी अब उन्हें क्लीनिक के बाहर स्पॉट किया गया है जिसके बाद इन खबरों को और भी हवा मिल गई है।
Read More-‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ में कमबैक करेंगे स्मृति ईरानी? खुद दिया ये रिएक्शन
