Monday, May 29, 2023

The Great Khali की पत्नी हैं बला की खूबसूरत, तस्वीर देख हो जाएंगे हैरान

Must read

- Advertisement -

WWE के पूर्व रेसलर द ग्रेट खली (Former WWE wrestler The Great Khali) को कौन नहीं जानता है. बीते दिनों खबर आई थी कि दिल्ली में बीजेपी को उन्होंने ज्वाइन किया है. द ग्रेट खली ऐसे रेसलर हैं जो WWE में अंडरटेकर, जॉन सीना के जैसे बड़े-बड़े फाइटर्स के छक्के छुडा देते हैं. खली का असली नाम दलीप सिंह राणा है और वह हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले के निवासी हैं. भारत के वह पहले ऐसे फाइटर हैं, जिन्होंने WWE में वर्ल्ड हैवी वेट टाइटल अपने नाम दर्ज किया है.

- Advertisement -

आज हम आपको खली के बारे में कुछ बातें बताने वाले हैं, जिनको आप नहीं जानते हैं, तो आइए खली के जीवन की कुछ रोचक बातों के बारे में जानकारी लेते हैं.

ग्रेट खली की पत्नी

द ग्रेट खली की वाइफ हरमिंदर कौर हैं, जो कि जालंधर के नूर महल के निवासी हैं. दोनों की शादी साल 2002 में हुई थी. खबरों के अनुसार दिल्ली विश्वविद्यालय के हरमिंदर कौर ग्रेजुएट है. दोनों की कद काठी में अंतर होने के बाद भीFormer WWE wrestler The Great Khali, WWE wrestler, The Great Khali खली और उनकी पत्नी की बोर्डिंग बहुत अच्छी है. शादी के कुछ साल बाद ही खली ने रेसलिंग में कदम रखा था, जिसके बाद ही लोगों में उनकी पहचान बनी थी

बेटी का जन्म 12 साल बाद यानी कि 2014 में हुआ. खली और धर्मेंद्र की बेटी का नाम अवलीन राणा है जो कि अब 8 साल की हो चुकी है. खबरों के अनुसार वे अपनी बेटी को भी अपने पति की तरह रेसलर बनाना चाहती हैं. कई बार अपनी बेटी के साथ वह फोटोस भी शेयर कर चुकी हैं.

रोमांटिक है खली

एक इंटरव्यू के अनुसार पता चला था कि खली बहुत रोमांटिक हैं और अपनी वाइफ को घर में कई सारे सरप्राइज देते रहते हैं. मौका मिलने पर पत्नी के साथ पार्टी भी प्लान करते हैं. मूवी दिखाने पर भी यह बात पता चली थी कि वह भीड़Former WWE wrestler The Great Khali, WWE wrestler, The Great Khali वाली जगहों में जाने से बचाव करते हैं ताकि उनकी फैमिली को कोई दिक्कत ना आए. क्योंकि फोटो खिंचवाने के लिए लोग फोर्स करने लगते हैं.

खली की पूरी डाइट

खली के शरीर को देख इस बात का तो अंदाजा लगाया जा सकता है कि वह काफी कुछ खाते हैं. एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया था कि रोजाना 5 किलो चिकन खाते हैं इसके अलावा 55 अंडे और 10 लीटर दूध उनकी डाइट में है. चीटFormer WWE wrestler The Great Khali, WWE wrestler, The Great Khali डे में वह कम से कम 60-70 भटूरे खा सकते हैं . खाने में उन्हें चिकन करी और अंडा करी बहुत अच्छी लगती है.

खली का वजन

खली का वजन 150-160 किलो के बीच बताया जाता है . उनकी हाइट 7 फीट 1 इंच है उनके पैरों में 20 नंबर का जूता होता है. उनके शरीर के हाथ का पंजा इतना ज्यादा बड़ा है कि नॉर्मल इंसान के दोनों हाथ भी उनके एक हाथ के बराबर नहीं है. कपड़े और जूते बनवाने के लिए खली को आर्डर देना पड़ जाता है.

इसे भी पढ़ें-Shama Sikander ने खोली बॉलीवुड की पोल, बोलीं-यहां काम के बदले सेक्स का कॉन्सेप्ट तो…

- Advertisement -

More articles

Latest article