viral Video: सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफार्म है जहां पर छोटी सी छोटी चीज और बड़ी से बड़ी चीज सुर्खियों में आ जाती है। सोशल मीडिया पर आए दिन शादी ब्याह के वीडियो तेजी से वायरल होते रहते हैं जिन्हें देखकर लोगों की हंसी नहीं रुक पाती है। सोशल मीडिया पर शादी का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देखकर लोग अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं। इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि दुल्हन इतनी नाराज हो गई है उसने शादी के मैदान को जंग का अखाड़ा बना दिया है। इस वीडियो को देखते हुए तो ऐसा लगेगा कि वरमाला पड़ने वाली है और दूल्हा दुल्हन स्टेज पर खड़े हुए हैं लेकिन उसके बाद कुछ ऐसा होता है जिसे देखकर हर कोई हैरान रह जाता है।
दूल्हे के मिठाई खिलाने पर भड़के दुल्हन
इस वक्त सोशल मीडिया पर जो वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है उसने साफ देखा जा सकता है कि दूल्हा दुल्हन स्टेज पर खड़े हुए हैं और एक दूसरे को मिठाई खिला रहे हैं। जब दूल्हा मिठाई खिला रहा है तो दुल्हन मिठाई खाने से इंकार कर रही है कहता है खाओ ना लेकिन फिर भी इंकार कर देती है। फिर दूल्हा करता और जबरदस्ती उसे खिलाने लगता है। दुल्हन रोते हुए मिठाई तो खा लेती है लेकिन उसके बाद वह अपना बदला जरूर चूका लेती है। जब दुल्हन की बारी मिठाई खिलाने की आती है तो दुल्हन ने भी दूल्हे को इस तरह से मिठाई खिलाई जिसके बाद स्टेज पर ही लड़ाई शुरू हो गई।
Wedding gone Wrong 👹 pic.twitter.com/cx2NohrKbz
— Tarek Fatah (@TarekFatah) October 6, 2022
जयमाल स्टेज को बना दिया जंग का मैदान
जब दुल्हन मिठाई खिलाने लगती है तो दूल्हा मना कर देता है तो कुछ लोग वहां पर खड़े होते हैं जो उनसे कहते हैं, कि खा लो ना। दूल्हा कहता ,अरे फोटो खींचना, अपना काम कर ना । जिसके बाद दुल्हन खड़ी होती है और अपना बदला चुकाते हुए दूल्हे के मुंह में दिखाई देती है फिर दूल्हा-दुल्हन को थप्पड़ जड़ देता है दुल्हन ने भी पलट कर थप्पड़ जड़ दिया। इस वीडियो को पाकिस्तानी लेखक तारिक फतेह ने शेयर किया है लेकिन यह भारतीय शादी का वीडियो है। इस वीडियो को तेजी से वायरल किया जा रहा है।
Read More:इस लड़के ने फोड़े एक साथ 1000 पटाखे! जिसके बाद हुआ कुछ ऐसा देख लोगों के उड़ गए होश