Thursday, March 30, 2023

जब अलग होने के सालों बाद सैफ – अमृता पहली बार हुए थे आमने-सामने, Sara Ali Khan थी वजह

सैफ अली खान और अमृता सिंह की शादी के लिए दोनों के परिवार वाले ही राजी नहीं थे क्योंकि इन दोनों की उम्र में काफी फासला था। सैफ अली खान अमृता सिंह से 12 साल छोटे थे। हालांकि शादी के वक्त इन दोनों ने जीने मरने की कसमें तो खाई थी लेकिन बीच में ही इनका रिश्ता टूट गया। सैफ अली खान और अमृता सिंह के दो बच्चे भी हुए थे।

Must read

- Advertisement -

Saif Ali Khan- Amrita Singh: बॉलीवुड इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता सैफ अली खान जितना अपनी प्रोफेशनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहते हैं उतना ही वह अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में बने रहते हैं। सैफ अली खान और अमृता सिंह की मुलाकात यह दिल्लगी के सेट पर हुई थी। अमृता के साथ उस वक्त सैफ अली खान ने पहला फोटो शूट कराया था। तब सैफ अली खान अमृता सिंह के कंधे पर हाथ रख दिया था तो एक्ट्रेस उन्हें घूर कर देखने लगी थी। कुछ समय बाद अमृता सिंह सैफ अली खान को पसंद करने लगी और दोनों के बीच प्यार हो गया इतना ही नहीं इन दोनों ने 1991 में शादी भी कर ली। सैफ अली खान और अमृता सिंह की शादी के लिए दोनों के परिवार वाले ही राजी नहीं थे क्योंकि इन दोनों की उम्र में काफी फासला था। सैफ अली खान अमृता सिंह से 12 साल छोटे थे। हालांकि शादी के वक्त इन दोनों ने जीने मरने की कसमें तो खाई थी लेकिन बीच में ही इनका रिश्ता टूट गया। सैफ अली खान और अमृता सिंह के दो बच्चे भी हुए थे।

तलाक के बाद विदेश में हुई थी पहली मुलाकात

- Advertisement -

सैफ अली और खान अमृता सिंह का 2004 में तलाक हो गया था। तलाक के बाद सैफ अली खान अमृता सिंह काफी दिनों aif Ali Khan- Amrita Singhतक नहीं मिले थे हालांकि इन दोनों की मिलने की वजह सारा अली खान तो रही हैं। एक बार अमृता सिंह और सैफ अली खान की विदेश में मुलाकात हुई थी। आइए आगे आर्टिकल में जानते हैं कि इन दोनों की मुलाकात की वजह क्या रही थी।

इस वजह से हुई थी मुलाकात

दरअसल तलाक के बाद सारा अली खान और इब्राहिम अली खान अपनी मां की कस्टडी में रहे थे। वहीं सैफ अली खान करीना कपूर से 2012 में शादी रचा ली थी। जब सारा अली खान काफी बड़ी हो गई और हायर स्टडीज के लिए अमेरिका Saif Ali Khan- Amrita Singhके कोलंबिया यूनिवर्सिटी पहुंची थी जहां से उन्होंने एक तस्वीर शेयर की थी इन तस्वीरों में सैफ अली खान के साथ नजर आ रही थी। अमेरिका में सारा अली खान अपने अब्बा के साथ डिनर कर रही थी। तभी सारा अली खान ने अमृता सिंह को वहीं पर बुला लिया था। तलाक के सालों बाद अमृता सिंह और सैफ अली खान का आमना सामना हुआ था।

Read More-Salman Khan ने Aishwarya Rai को दिया था ऐसी जगह घाव, छुपाने के लिए एक्ट्रेस ने अपनाया था ये तरीका

- Advertisement -

More articles

Latest article