Thursday, March 30, 2023

वेस्टर्न कपड़े पहनने पर ट्रोल हुई ‘पार्वती’ तो सोनारिका ने लगा दी ट्रोलर्स की क्लास कहा, ‘क्या मुजरा करके दिखाऊं…’

सोनारिका भदोरिया को ग्लैमरस कपड़े पहनने पर अक्सर ट्रोल किया जाता है। जब भी उनकी फोटो यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते हैं तो उन्हें ट्रोल कर दिया जाता है। लेकिन सोनारिका भदौरिया ने इस बार ट्रोलर्स की बोलती बंद कर दी है। उन्होंने आलोचकों पर काफी नाराजगी जाहिर की है।

Must read

- Advertisement -

Sonarika Bhadoria: टीवी इंडस्ट्री की सबसे चर्चित अभिनेत्री सोनारिका भदोरिया अब बड़े पर्दे पर नजर आने वाली हैं। सोनारिका भदोरिया इस वक्त अपनी फिल्म हिंदुत्व को लेकर काफी चर्चा में बनी हुई हैं। यह फिल्म जल्द ही रिलीज होगी। वही आपको बता दें सोनारिका भदोरिया ने लाइफ ओके चैनल पर ‘देवों के देव महादेव’ सीरियल में पार्वती का किरदार निभाया था। इस किरदार से सोनारिका भदौरिया ने घर-घर में पहचान बना ली थी। पार्वती के किरदार से सभी का Sonarika bhadoria दिल जीत लिया था लेकिन इस किरदार के बाद जब भी सोनारिका भदोरिया वेस्टर्न कपड़े पहनती हैं तो वह सोशल मीडिया ट्रोलर्स के निशाने पर आ जाती हैं। सोनारिका भदोरिया को ग्लैमरस कपड़े पहनने पर अक्सर ट्रोल किया जाता है। जब भी उनकी फोटो यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते हैं तो उन्हें ट्रोल कर दिया जाता है। लेकिन सोनारिका भदौरिया ने इस बार ट्रोलर्स की बोलती बंद कर दी है। उन्होंने आलोचकों पर काफी नाराजगी जाहिर की है।

ट्रोलर्स पर भड़की सोनारिका भदोरिया

- Advertisement -

मशहूर अभिनेत्री सोनारिका भदोरिया फिल्म हिंदुत्व में नजर आने वाली हैं इस फिल्म में सोनारिका भदोरिया एन आर आई सपना का किरदार निभा रही हैं। अभी हाल ही में सोनारिका भदोरिया ने अमर उजाला को दिए इंटरव्यू के दौरान प्रोग्रेस को भी मुंह तोड़ जवाब दिया है। ट्रोलर्स को काफी फटकार लगाई है। सोनालिका भदौरिया ने कहा है कि हमारा धर्म यह नहीं कहता कि हमको हमेशा एक ही जैसे कपड़े पहनना चाहिए। हमारा धर्म कभी किसी पूजा पाठ के लिए भी दबाव नहीं डालता है।Sonarika bhadoria हमारा धर्म बहुत अच्छा है और हमारे धर्म की विशेषता भी यही है। कॉन्वेंट स्कूल में पढ़ने की वजह से मेरी पर वही थोड़े अलग माहौल में हुई है ।लेकिन मेरे घर में अक्सर संघ, घंटियां पूजा-पाठ हुआ करता है हमारे घर में दोनो टाइम पूजा पाठ होता है। सोनारिका भदौरिया ने इस इंटरव्यू के दौरान हिंदुत्व फिल्म पर भी बात की है। उन्होंने कहा मुझे इस फिल्म से पहले हिंदुत्व के बारे में इतना नहीं पता था लेकिन अब मुझे बहुत कुछ पता हो चुका है। लेकिन इस दौरान उन्होंने ट्रोलर्स को भी जमकर फटकार लगाई है।

अनारकली सीरियल में नजर आई तो क्या मुजरा करके दिखाऊं

टीवी इंडस्ट्री की सबसे चर्चित अभिनेत्री सोनारिका भदोरिया ने 11 साल पहले धारावाहिक देवों के देव महादेव सीरियल में काम किया था। सोनारिका भदोरिया ने इंटरव्यू के दौरान कहा है कि, आज भी वह सो रिपीट किया जाता है। इस शो को कई बार फिर से चैनल पर प्रसारित किया गया है। लेकिन कुछ लोग अब भी मेरे कपड़ों को लेकर निशाना बनाते रहते हैं। लेकिन इन लोगों को क्या यह नहीं पता कि मैं एक्टर हूं। मेरा बहुत बड़ा सौभाग्य था कि मैंने पार्वती का किरदार निभाया। Sonarika bhadoriaलेकिन आप लोग मुझसे मेरी आजादी तो नहीं छीन सकते हैं मैंने इससे पहले कलर्स चैनल के एक शो ‘दास्तान ए मोहब्बत सलीम अनारकली’सीरियल में मैंने एक नाचने वाली अनारकली का किरदार निभाया था। लेकिन क्या आप लोग हमेशा हमसे यही कहेंगे कि चलो तुम मुझे मुजरा करके दिखाओ। उन्होंने कहा इससे पहले मैंने ‘तुम देना साथ मेरा’ सीरियल में भी काम किया है। लेकिन इसके बाद मैंने यह तय कर लिया था कि मुझे सास-बहू वाले सीरियल्स में काम नहीं करना है। मुझे लार्जर दैन लाइफ वाले किदार अच्छे लगते हैं।

 

Read More-जालीदार ड्रेस पहन निकली Rubina dilaik, बोल्डनेस में Urfi Javed को भी कर दिया पीछे

- Advertisement -

More articles

Latest article