Wednesday, June 7, 2023

करण जौहर के बयानों का मिला सबूत, लंदन में कंगना के लिए कहा था- मैं थक चुका हूं..

Must read

- Advertisement -

एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (sushant singh Rajput) के निधन को 1 महीना बीत चुका है. पर बॉलीवुड में सालों से चल रहे नेपोटिज्म और आउटसाइडर्स पर बहस जारी है. कई बड़े-बड़े स्टार्स इस मामले पर खुलकर अपनी प्रतिक्रिया जता चुके हैं. वहीं बॉलीवुड की धाकड़ एक्ट्रेस कंगना रनौत (kangna ranaut) जो शुरू से ही इस मामले पर बोल रही हैं उन्होंने पद्मश्री तक वापस लौटाने की बात कह दी है. एक्ट्रेस का कहना है कि, अगर वो सारे आरोपों को सबूत नहीं कर पाएंगी तो जरूर पद्मश्री वापस कर देंगी. कंगना ने अपने आरोपों में फिल्ममेकर करण जौहर (karan jauhar) पर भी जमकर निशाना साधा है.

- Advertisement -

जब करण ने कंगना को दी सलाह
कंगना ने खुद बताया था कि, जब करण लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स गए तो उन्होंने वहां जाकर कहा था कि, कंगना को फिल्म इंडस्ट्री छोड़ देनी चाहिए. इसके साथ करण ने कहा था कि कुछ और करना चाहिए. कंगना ने भले ही इस बयान को सबूत के साथ पेश नहीं किया था. पर अब सोशल मीडिया पर इस बात का सबूत मिल गया है. जो तेजी से वायरल भी हो रहा है.

करण की बातों का मिला सबूत
जिस वीडियो की हम बात कर रहे हैं उस वीडियो में करण जौहर को ये कहते हुए सुना जा सकता है कि, ‘अब मैं कंगना रनौत को विक्टिम और वुमेन कार्ड खेलता देखकर पूरी तरह से थक चुका हूं, आप हर वक्त विक्टिम नहीं हो सकते और न ही सबको हमेशा दुखी कहानियां सुना सकते हैं. kangana-karan-londanआप कहते हैं कि इस बुरी दुनिया और इंडस्ट्री ने डराया, धमकाया तो छोड़ दीजिए. आपके सर पर कौन बंदूक रखकर कह रहा है कि इस इंडस्ट्री में रहो. आप इसे छोड़कर इंडस्ट्री के बाहर जाकर कुछ करो.’ करण की इन बातों पर वहां मौजूद सभी लोग हंसने और हूटिंग करने लगते हैं. इन बातों के आखिर में करण ने ये तक कह डाला था कि, चने के झाड़ पर चढ़ाओगे तो यही होगा.

कंगना का बयान
करण के इसी बयान पर कंगना ने एक इंटरव्यू में कहा था, ‘इंडस्ट्री में जो कुछ होता है पूरी प्लानिंग के साथ होता है. मुझे तो डायन तक कह दिया गया और करण ने लंदन जाकर मुझे बाहर निकल जाने की बात कह दी तो लोग तालियां बजाने लगे थे हूटिंग करने लगे थे. करण की इन बातों ने मेरी जिंदगी में सब कुछ रोक दिया क्योंकि मैं ना तो शादी कर सकती थी और न ही मेरा कोई वित्तीय फ्यूचर था. तो क्या आपको ऐसा नहीं लगता कि मेरे मन में सुसाइड का विचार आया होगा?’

कंगना ने इंटरव्यू में कहा था, ‘मुझे तीन राष्ट्रीय पुरस्कार और पद्मश्री एक्टिंग के आधार पर दिया गया है. लेकिन करण जौहर की जो अच्छे कलाकारों की लिस्ट है उसमें मेरा नाम कभी नहीं होगा. 2 महीनों में ही 18 ब्रांड्स ने मुझसे किनारा कर लिया. मेरे पास कौन से ऑप्शन थे? भले उस वक्त मेरे मन में खुद को मारने का विचार नहीं आया हो पर कहीं गायब और बाल नोचने जैसे विचार मेरे मन में जरूर आए होंगे.’

बता दें, सुशांत की मौत के बाद से ही करण जौहर को सोशल मीडिया पर लगातार ट्रोल किया जा रहा है. फैंस का कहना है कि, सुशांत भी नेपोटिज्म का शिकार हुए हैं और उनकी मौत आत्महत्या नहीं बल्कि मर्डर है.

ये भी पढ़ेंः- कंगना रनौत के सपोर्ट में उतरे सुब्रमण्यम स्वामी, सुशांत सिंह के मामले में करेंगे कानूनी मदद

- Advertisement -

More articles

Latest article