बॉलीवुड स्टार्स से जुड़े कई ऐसे किस्से है, जो समय के साथ याद आ ही जाते हैं. अमिताभ बच्चन की जिंदगी में भी साल 1997 और 1996 बहुत ही बुरा समय लेकर आया था. ये बिग बी की जिंदगी का ऐसा दौर था जिसे याद कर आज भी अमिताभ बच्चन इमोशनल हो जाते हैं. दरअसल वर्ष 1996 में महानायक ने एबीसीएल के नाम से एक प्रोडक्शन कंपनी खोली थी. लेकिन सालभर में ही ये कंपनी पूरी तरह से बर्बाद हो गई. जिसकी वजह से अमिताभ बच्चन कर्ज के ऐसे दलदल में घुसे जहां से निकलना भी उनके लिए मुश्किल हो गया था. कहते हैं कि हालात इस तरह से खराब हो गए थे कि अमिताभ बच्चन का घर नीलाम होने की कगार पर आ गया था. लेकिन इस संकट हालात से उन्हें अमर सिंह ने निकाला था.
ये भी पढ़ें:- बड़ी खबर: महानायक अमिताभ बच्चन को हुआ कोरोना.. मुंबई के नानावती अस्पताल में भर्ती..कर दी ये बड़ी गुजारिश
आज के समय में अमिताभ एक माना-जाना नाम हैं. उन्हें सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी जाना जाता है. आज के दौर में अमिताभ के पास पैसों की कमी नहीं है, उनके पास वो सब कुछ है, जो एक अमीर से अमीर व्यक्ति के पास होता है. लेकिन जब भी अमिताभ उस समय को याद करते हैं तो वो काफी इमोशनल हो जाते हैं. क्योंकि बिग बी के उस बुरे वक्त में डिंपल कपाड़िया की एक हरकत ने उन्हें हिलाकर कर रख दिया था. जिसे आज तक अमिताभ भुला नहीं पाए हैं.
आपको याद होगा कि अमिताभ बच्चन की प्रोडक्शन कंपनी अमिताभ बच्चन कॉर्पोरेशन लिमिटेड की ओर से साल 1997 में मृत्युदाता नाम की एक फिल्म प्रोड्यूस की गई थी. जिसमें बिग के साथ मुख्य किरदार में डिंपल कपाड़िया भी थीं. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर रिलीज तो हुई लेकिन कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई. यहां तक कि फिल्म पूरी तरह से पिट गई, और हालात ये थे कि प्रोडक्शन हाउस के पास पैसों की बहुत ज्यादा तंगी आ गई थी. फिल्म के कलाकारों को भी पैसा देने के लिए कंपनी के पास पैसे नहीं थे.
फिल्म में काम करने के पैसे न मिलने के बाद डिंपल कपाड़िया ने लगातार एबीसीएल के मैनेजर को फोन करना शुरू कर दिया था. लेकिन उन्हें जब मैनेजर से सही रिस्पॉन्स नहीं मिला तो वो महानायक से सीधा फोन पर बात करने लगी. फिर उन्होंने अमिताभ बच्चन से बार-बार पैसा मांगना शुरू कर दिया. इसके बाद जब फोन के जरिए भी एक्ट्रेस को अपना पैसा नहीं मिला तो उन्होंने अपनी सेक्रेटरी को सीधा अमिताभ बच्चन के घर और ऑफिस भेजकर परेशान करना शुरू कर दिया था. डिंपल कपाड़िया की इसी हरकत से अमिताभ बच्चन बहुत ज्यादा दुखी हो गए थे. जिसे सालों बीत जाने के बाद भी वो भुला नहीं पाए हैं.
कुछ समय पहले ही एक इंटरव्यू के दौरान अमिताभ बच्चन ने इस बात का खुलासा किया था. जिसमें उन्होंने किसी का नाम तो नहीं लिया था लेकिन बिग बी ने ये जरूर कहा था कि वो उस दौर को कभी नहीं भूल सकते हैं. जब कुछ लेनदार उनके घर के दरवाजे पर आकर गालियां और धमकी देते देकर अपना पैसा मांगते थे. इतना ही नहीं सबसे बुरा वक्त तो वो था जब घर पर आकर लोग इंतजार करते थे. जब उस हालात में मुझे किसी की सबसे ज्यादा जरूरत थी और जिससे उम्मीद थी उसी ने मेरी परेशानी को नजरअंदाज कर दिया था और मुझे नहीं समझी थी.
ये भी पढ़ें:- अमिताभ बच्चन ने अस्पताल से शेयर की अपनी पहली तस्वीर, जानें कैसी है बिग बी की तबीयत