Sunday, June 4, 2023

भरी मीडिया में सास जया बच्चन ने की थी ऐसी हरकत, ऐश्वर्या राय का बन गया था मुंह

Must read

- Advertisement -

ऐश्वर्या राय (aishwarya rai) और जया बच्चन (jaya bachchan) की जोड़ी बॉलीवुड की फेवरेट सास-बहू जोड़ियों में गिनी जाती हैं. दोनों के बीच की केमिस्ट्री को कई बार देखा जा चुका है. जहां ऐश्वर्या का स्वभाव काफी शांत है तो उनकी सास जया के गुस्से से तो पूरी दुनिया वाकिफ है. जया बच्चन को एक बार नहीं कई बार मीडिया पर भड़कते हुए देखा जा चुका है. ऐसे में इतना तो साफ है कि, ऐश्वर्या भी जरूर अपनी सास के गुस्से का शिकार बनी होंगी. वैसे जया बच्चन का स्वभाव ही ऐसा है. आपने और हमने कई ऐसी बातों के बारे में सुना है जो जया बच्चन को अपनी बहू ऐश्वर्या की बिल्कुल पसंद नहीं है. पर आज हम आपको उस बात के बारे में बताएंगे जिसे ऐश्वर्या राय बिल्कुल पसंद नहीं करती और अपनी सास की हरकत से वो उनसे नाराज भी हो गई थीं.

- Advertisement -

सास से नाराज हुई ऐश्वर्या
दरअसल, ऐश्वर्या जब अपनी सास जया बच्चन के साथ थीं तो इंटरव्यू लेते हुए रिपोर्टर ने ऐश्वर्या को ‘ऐश’ कहकर बुला दिया था. जो सास जया को बिल्कुल पसंद नहीं आया और वह वहीं भड़क गई. जब सास जया रिपोर्टर को इस बात के लिए सुना रही थीं तो ऐश्वर्या काफी असहज हो गई थी क्योंकि,aishwarya rai angry jaya bachchan उन्हें शुरू से ही इंडस्ट्री के लोग निक ने ऐश कहकर बुलाते हैं. ऐसे में जया का रिपोर्टर पर भड़कना ऐश्वर्या को अच्छा नहीं लगा था और उनका वहीं मुंह बन गया था. कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि, सास की इस हरकत की वजह से कई दिनों तक ऐश्वर्या जया से नाराज रहीं थी.

जया की दखलअंदाजी
इन सास-बहू के रिश्ते को लेकर एक बार ऐसी भी खबर सामने आई थी कि, ऐश्वर्या को अपनी सास का उनकी पर्सनल लाइफ में दखलअंदाजी करना बिल्कुल पसंद नहीं है. पर बाद में इस खबर को महज अफवाह करार दिया गया.aishwarya rai angry jaya bachchan 1 इसके बाद तो कई मौकों पर इनकी खूबसूरत जोड़ी और केमिस्ट्री की खूब तारीफ हुई. वैसे जया बच्चन भले ही गुस्सैल स्वभाव की हैं लेकिन वह एक स्टार की पत्नी की तरह नहीं बल्कि गृहिणी की तरह जीवन जीती हैं औरaishwarya rai jaya bachchan अपने परिवार को भी एक धागे में पिरोकर रखने वालों में से हैं. वहीं ऐश्वर्या भी एक अच्छी बहू के साथ-साथ पत्नी और मां भी है.

ये भी पढ़ेंः- शाहरुख की एक गलती को अब तक ऐश्वर्या राय ने नहीं किया माफ, खुद सलमान खान हैं वजह

- Advertisement -

More articles

Latest article