बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता व अपने नायाब रिसर्च के लिए सर्वविख्यात अभिनेता आमिर खान ने कुछ ऐसा किया है, जिसकी अभी सोशल मीडिया पर खूब चर्च हो रही है। चर्चा इस बात की आखिर ऐसा क्या हुआ की आमिर ने मांफ मांगी ली। हालांकि, ऐसे वक्तव्य तो महज वो लोग दे रहे हैं, जो इस पूरे मामले से अनजान हैं। वहीं, कुछ लोग सोशल मीडिया पर फिरकी लेते हुए कह रहे हैं ‘चलो माफ किया’। ये भी पढ़े :पीएम मोदी को लेकर आमिर खान ने ट्वीट कर कह दी ऐसी बात
दरअसल, आमिर खान ने एक ऐसा ट्वीट किया, जो अभी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। उन्होंने अपने ट्वीट कर लिखा कि,”मिच्छामी दुक्कड़म , इसके बाद उन्होंने लिखा कि अगर मैंने जान से अनजान से किसी को दुख या दर्द पहुंचाया है तो मैं हाथ जोड़कर और सिर झुकाकर ऐसे सभी लोगों से मांफी मांगता हूं।
https://twitter.com/aamir_khan/status/1169153724947804161?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1169153724947804161&ref_url=https%3A%2F%2Fkhabar.ndtv.com%2Fnews%2Fbollywood%2Faamir-khan-apology-to-everyone-for-hurting-them-on-the-occassion-of-michhami-dukkadam-2095485
यहां हम आपको बता दें कि ‘मिच्छामी दुक्कड़म’ बंगाल मे मनाए जाने वाला एक ऐसा पांरपरिक त्योहार है, जिसमें हर व्यक्ति उन सभी लोगों से माफी मांगता हैं, जिसका उसने कभी दिल दुखाया हो। बहरहाल, आमिर का ये ट्वीट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इतना ही नहीं, इस कड़ी में कुछ लोग तो उनकी फिरकी लेते हुए कह रहे हो ‘चलो माफ किया तुम्हें’।
वहीं, इन सबसे इतर आमिर खान अपनी अपकमिंग फिल्म ‘लाल सिंह चड्डा’ में नजर आने वाले हैं। माना जा रहा है कि इस फिल्म में आमिर बिल्कल अलग अंदाज में नजर आने वाले हैं। फिलहाल इस फिल्म का उनके फैेंस को काफी बेसब्री से इंतजार है। ये फिल्म 2020 में रिलीज होने जा रही है। ये भी पढ़े :आमिर खान से पंगा लेने वाले विलन ने अपने ही भाई पर किया जानलेवा हमला