Elvish Yadav Show: टेलीविजन की फेमस अभिनेत्री अंकिता लोखंडे कई टीवी शो में नजर आ चुकी हैं। अंकिता लोखंडे को असली पहचान ‘पवित्र रिश्ता’ टीवी सीरियल में मिली है। इस टीवी सीरियल में अंकिता लोखंडे दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के साथ नजर आई थी इन्होंने अर्चना का किरदार निभाया था। इस चीजों में उन्होंने पहले पत्नी फिर बहू और मां का रोल प्ले किया था। इन दोनों अंकिता लोखंडे लाफ्टर शेफ में पति विक्की जैन के साथ नजर आ रही हैं। किसी भी अंकिता लोखंडे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।
एल्विश यादव ने अंकिता लोखंडे से किया यह सवाल
अंकिता लोखंडे अभी हाल ही में एल्विश यादव के शो पॉडकास्ट में नजर आई थी। एल्विश यादव ने अंकिता लोखंडे से पूछा,’विकिपीडिया आपकी उम्र 12 बताता है तो क्या आप आलिया भट्ट की मां का रोल करेंगी? तो अंकित ने कहा,’क्यों 40 साल की महिला कहीं से भी बूढी हो जाती है क्या? मैं आपको बड़ी लगती हूं। मैं पहले ही पवित्र रिश्ता में बहुत बड़ी मां का रोल प्ले कर चुकी हूं।’ तभी विक्की जैन कहते हैं कि,’इन्होंने अपनी 18 साल की उम्र में मां का रोल किया था।’ इसके बाद एल्विश फिर कहते हैं कि,’क्या आलिया भट्ट की मां का रोल करेंगी।’
‘नहीं मैं आलिया भट्ट की मां नहीं लगती हूं’
इस पर अंकिता लोखंडे कहती है कि,’नहीं मैं आलिया भट्ट की मां नहीं लगती हूं बिल्कुल भी नहीं।’ आपको बता दे अंकिता लोखंडे बिग बॉस 17 में नजर आई थी। इस शो में अंकिता लोखंडे के साथ उनके पति विक्की जैन भी दिखाई दिए थे। इसके अलावा अंकिता लोखंडे झलक दिखलाजा, कॉमेडी सर्कस का नया दौर जैसे टीवी शो में नजर आ चुकी हैं।
Read More-दुल्हन बनने जा रही तेजस्वी प्रकाश? करण कुंद्रा के साथ मां ने पक्का किया रिश्ता!
