Wednesday, June 7, 2023

‘सैफ-करीना’ की शादी के दिन क्या कहा मां अमृता ने ? बेटी सारा ने किया खुलासा

Must read

- Advertisement -

बॉलीवुड की महज दो फिल्में करने के बाद सारा अली खान ने फैन्स को अपना दिवाना बना दिया है। सारा ने अब तक ‘केदारनाथ’ और ‘सिंबा’ फिल्म की है। जिसके बाद अब सारा के पास फिल्म की लाइन लग गई है। अभी सारा की ‘लव आजकल 2’ आने वाली है। तो वही सारा वरुण धवन के साथ भी जल्द नजर आएगी। दोनों ही ‘कुली नंबर1’ के रीमेक की शूटिंग कर रहे है। इसी बीच अब सारा ने अपने भाई इब्राहिम के साथ एक फोटोशूट करवाया है। वही इस मैगजीन से सारा, इब्राहिम और मां अमृता ने बात भी की। इस दौरान तीनों ने अपनी जिंदगी और रिश्तें पर कई खुलासे किए।

- Advertisement -

अमृता ने सारा के बारे में बताया कि, ‘ सारा अपनी लाइफ को काफी मैनेज कर के रखती है और वह सबकी इज्जत भी करती है। अपने काम में काफी फोकस रहती है। इसके साथ ही वह दमाग और शरीर को भी काफी अनुसाशन में रहती है। मैं देखती हूं कैसे वह अपने आप को बैलेंस रखने के लिए कोशिशें करती रहती है।’ वही बेटे इब्राहिम के लिए अमृता ने कहा कि, ‘इब्राहिम हमारे घर में एक पुराने लोगों की तरह है। जो हमेशा शांत रहता है लेकिन जेंटल भी उतना ही हैं। वह हर मुश्किल को हंस कर पास करना जानता है। लेकिन मेरे दोनों बच्चों में एक परेशानी है। ये दोनों की काफी लापरवाह है।’

वही इब्राहिम ने बहन सारा के लिए कहा कि, ‘मेरा और सारा का रिश्ता बहुत ही अच्छा है। हम दोनों एक- दूसरे को समझते है और हम लड़ते भी काफी है। लेकिन हम जब भी लड़े है वो हमेशा फालतू की बात पर ही लड़े है। हम दोनों में बहुत प्यार है।’

https://www.instagram.com/p/B3E9LIDJ91s/

हालांकि इस दौरान सारा ने अपने पिता की दूसरी शादी के बारे में भी यहां खुलकर बात की। और बताया कि जिस दिन शादी की करीना की शादी थी। तो उस दिन मां का व्यहवार कैसा था? सारा ने बताया, ‘जब अब्बा और करीना की शादी होनी थी। वो दिन मुझे अच्छी तरह याद है। उस दिन मां मुझे लॉकर लेकर गई और मुझे सारी ज्वैलरी दिखाई। इस दौरान मां ने कहा कि तुन्हें कौन से झुमके पहनने है। उन्होंने अबु जानी और संदीप खोसला को कॉल भी किया और कहा कि सैफ शादी करने जा रहा है तो मैं चाहती थी कि सारा उस दिन सबसे सुंदर लहंगा पहने।’

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article