Kartik Aaryan: बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन अचानक विवादों में आ गए जब खबरें सामने आईं कि वह एक पाकिस्तानी मालिक के रेस्टोरेंट द्वारा आयोजित इवेंट में बतौर चीफ गेस्ट शामिल होने जा रहे हैं। यह खबर सामने आते ही सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई और FWICE (फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉईज) ने तुरंत एक कड़ा बयान जारी करते हुए कार्तिक को चेतावनी दी कि उन्हें ऐसे किसी आयोजन से दूरी बनाए रखनी चाहिए, खासकर जब उसका लिंक पाकिस्तान से हो। यूनियन ने इसे देश की भावनाओं के साथ खिलवाड़ बताते हुए करारा विरोध जताया।
कार्तिक की सफाई
मामला बढ़ता देख खुद कार्तिक आर्यन ने एक बयान जारी कर सफाई दी है। उन्होंने कहा, “मेरे द्वारा किसी भी ऐसे इवेंट में जाने की बात झूठी है। मुझे इस इवेंट के बारे में सही जानकारी नहीं थी और जब मुझे इसके आयोजकों की पृष्ठभूमि का पता चला, तो मैंने खुद को इससे अलग कर लिया।” कार्तिक ने यह भी साफ किया कि वो हमेशा देश की भावनाओं का सम्मान करते हैं और इस तरह के कार्यक्रमों में शामिल होने की कभी मंशा नहीं रखते। उन्होंने उन अफवाहों को अफसोसनाक बताया, जिनसे उनकी देशभक्ति पर सवाल उठाए जा रहे हैं।
FWICE की प्रतिक्रिया और फैंस की राय
कार्तिक की सफाई के बाद FWICE ने भी अपने रुख में थोड़ी नरमी दिखाई और कहा कि अगर एक्टर ने वाकई आयोजन में शामिल होने से इनकार कर दिया है, तो यह एक सकारात्मक कदम है। वहीं, सोशल मीडिया पर फैंस की राय बंटी हुई नजर आ रही है। कुछ लोग कार्तिक का सपोर्ट कर रहे हैं, तो कुछ अभी भी सवाल उठा रहे हैं कि आखिर ये इवेंट उनके रडार पर कैसे आया। इस पूरे मामले ने एक बार फिर बॉलीवुड सितारों को लेकर लोगों की देशभक्ति और जिम्मेदारी की भावना पर बहस छेड़ दी है।
Read More-‘370 हटने के 6 साल बाद भी सवाल वही हैं…’ महबूबा मुफ्ती का तीखा हमला
