Ranveer Singh Troll Vijay Deverakonda Of Wearing Sleeper: बीते दिन गुरुवार को हैदराबाद में एक बड़े इवेंट के साथ अनन्या पांडे (Ananya Panday) और विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) की जानी मानी फिल्म ‘लाइगर’ का ट्रेलर (Liger Trailer) रिलीज हुआ. शाम को, अपनी इस फिल्म के प्रमोशन के लिए विजय देवरकोंडा पूरी स्टारकास्ट के साथ मुंबई गए थे. इस इवेंट में जहां एक ओर अनन्या पांडे की रिवीलिंग ड्रेस से सभी लोग हैरान हो गए थे, तो वहीं विजय के कैजुएल लुक को देखकर भी हर कोई अवाक रह गए थे. सिंपल टीशर्ट के साथ वो कारगो पैंट और हवाई चप्पल पहने विजय अपनी ही फिल्म के ट्रेलर लॉन्च पर पहुंचे थे.
रणवीर सिंह ने विजय देवरकोंडा का उड़ाया मजाक
फिल्म ‘लाइगर’ के ट्रेलर के लिए मुंबई में ये इवेंट हुआ, जिसमें अनन्या पांडे, विजय देवरकोंडा और करण जौहर के अतिरिक्त गेस्ट के रूप में रणवीर सिंह भी पहुंचे. इस इवेंट में रणवीर ने अपने डांस और अंदाज से खूब मनोरंजन किया, तो वहीं उनकी निगाहें जब विजय की हवाई चप्पल पर गई हो वो उनके मजे लेने लगे. रणवीर ने कहा, ‘भाई का स्टाइल देखो, ऐसा लग रहा है, ये मेरे ट्रेलर लॉन्च पर आया है या मैं उनके ट्रेलर लॉन्च पर आया हूं.’
हवाई चप्पल में पहुंचे देवरकोंडा
View this post on Instagram
विजय देवरकोंडा की तुलना रणवीर ने जॉन अब्राहम से की, इन्हें भी इवेंट्स में चप्पलों में देखा गया है. दूसरी ओर, रणवीर काले रंग की टी-शर्ट और प्रिंटेड ब्लैक ट्राउज़र पहने थे, इसे सिल्वर-ग्रे जैकेट और ब्लैक बूट्स के साथ कंप्लीट किया गया था. तो वहीं इस इवेंट में रणवीर सिंह ने करण जौहर के चैट शो ‘कॉफी विद करण’ के दूसरे एपिसोड की भी चर्चा की, जिसमें सारा अली खान और जाह्नवी कपूर दिखाई दी थीं. सारा ने इस चैट शो में विजय को डेट करने की अपनी इच्छा भी जताई थी. मजे लेते हुए रणवीर सिंह ने कहा कि नार्थ इंडिया में विजय की बहुत डिमांड है.
विजय ने इस इवेंट में कहा, ‘मैं उस दिन का इंतजार कर रहा हूं जब इस इंडस्ट्री को उत्तर या दक्षिण नहीं बल्कि भारतीय सिनेमा कहा जाएगा, और हमें भारतीय अभिनेता. यही वास्तविकता है जिसकी ओर हमें देखना चाहिए.’
विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) की को-स्टार अनन्या पांडे (Ananya Panday) और ‘लाइगर’ (Liger) के डायरेक्टर पुरी जगन्नाथ भी इस मौके पर वहां मौजूद थे. ‘लाइगर’ मेंं विजय मुंबई के एक अंडरडॉग फाइटर के रोल में दिखाई देने वाले हैं, जो कि एक एमएमए चैंपियनशिप में भाग लेता है. ये फिल्म स्पोर्ट्स ड्रामा है जो कि 25 अगस्त को हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और मलयालम भाषा में सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.
इसे भी पढ़ें-Numerological Predictions: मस्तमौला और मजाकिया होने के साथ गूढ़ विषयों के बड़े जानकार होते हैं इस तारीख को जन्में लोग