उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले के घुघली थाना क्षेत्र से इंसानियत को झकझोर देने वाला मामला सामने आया है। यहाँ एक नाबालिग बच्चे को मोबाइल चोरी के शक में गांव के कुछ लोगों ने पेड़ की डाल से उल्टा लटका दिया। बताया जा रहा है कि यह घटना घघरुआ खड़ेसर गांव की है। सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके वीडियो में देखा जा सकता है कि मासूम बच्चा रोते हुए रहम की भीख मांगता रहा, जबकि वहां मौजूद लोग तमाशबीन बने खड़े रहे। किसी ने उसे छुड़ाने की कोशिश तक नहीं की। यह दृश्य इतना दर्दनाक है कि देखने वालों के रोंगटे खड़े हो गए।
‘कानून से ऊपर गांव की पंचायत?’
वीडियो के फैलते ही पुलिस प्रशासन हरकत में आ गया है। घुघली थाने की टीम ने वीडियो की सत्यता की जांच शुरू कर दी है और शामिल लोगों की पहचान की जा रही है। अधिकारियों के अनुसार, यदि वीडियो प्रमाणिक पाया गया तो सभी आरोपियों पर कठोर कार्रवाई होगी। इस बीच, ग्रामीणों का कहना है कि उन्हें बच्चे पर मोबाइल चोरी का शक था, इसलिए उन्होंने “सबक सिखाने” के लिए यह कदम उठाया। सवाल यह है कि क्या किसी को कानून हाथ में लेने का अधिकार है? इस घटना ने एक बार फिर दिखा दिया कि कई जगहों पर गांव की भीड़ आज भी न्याय से ज़्यादा ताकतवर बन चुकी है।
उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले के घुघली थाना क्षेत्र के घघरुआ खड़ेसर गांव का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें मोबाइल चोरी के आरोप में गांव वालों ने एक नाबालिग बच्चे को पेड़ से उल्टा लटकाकर तालिबानी सजा दी. पुलिस मामले की जांच में जुटी. pic.twitter.com/PwesOe3pXG
— Abhishek Kumar (@pixelsabhi) November 5, 2025
वीडियो के बाद सोशल मीडिया पर फूट पड़ा गुस्सा
वायरल वीडियो के बाद सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है। हर वर्ग के लोग इस “तालिबानी सज़ा” की निंदा कर रहे हैं। कई यूज़र्स ने लिखा कि “अगर गलती थी भी, तो बच्चे को समझाया जा सकता था, यह बर्बरता नहीं।” बाल अधिकार संगठनों ने भी इस घटना को बाल उत्पीड़न का गंभीर मामला बताया है और शासन से त्वरित कार्रवाई की मांग की है। उधर, स्थानीय प्रशासन ने कहा है कि दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। यह मामला सिर्फ एक चोरी के शक का नहीं, बल्कि समाज के उस डरावने चेहरे का आईना है, जो इंसानियत से दूर होता जा रहा है।
Read more-हरियाणा में ‘वोट चोरी’ का बम: Rahul Gandhi बोले— कांग्रेस की जीत को हार में बदला गया!
